menu-icon
India Daily

18 छक्के 22 चौके...257 रन ठोक WI ने खोल दिए ऑस्ट्रेलिया के धागे, पूरन ने मचाई तबाही

T20 World Cup 2024, WI vs AUS  Warm Up Match: वेस्टइंडीज ने अपनी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 छक्के लगाए और 22 जड़े. इस मैच में कंगारू टीम को जीत के लिए 258 रन चाहिए हैं.

India Daily Live
Nicholas Pooran
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024, WI vs AUS  Warm Up Match: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होगा. इस मेगा टूर्नामेंट से पहले टीमों के बीच वार्म अप मैच हो रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे 12वें वार्म अप मुकाबले में कंगारू गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने चौके-छक्कों की बारिश की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 रन कूट डाले. विकेटकीपर निकोलस पूरन ने बल्ले से तबाही मचाई और महज 25 गेंद पर 75 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया टीम के धागे खोल दिए.

2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 257 रन कूटकर इस बात का ऐलान कर दिया है कि वो इस बार खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं. वार्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करने आए शाई होप और जॉनसन चार्ल्स ने तेज शुरुआत दिलाई. होप 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गए, चार्ल्स ने 31 गेंद पर 40 रन जोड़े.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)



पूरन ने 25 गेंद पर 75 रन ठोके, 8  छक्के और 5 चौके

तीसरे नंबर पर खेलने उतरे निकोलस पूरन कुछ अलग करने के प्लान में थे. उन्होंने पहली गेंद से छक्के लगाना शुरू किए. आईसीसी ने इंस्टाग्राम पर पूरन की तूफानी बैटिंग का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि पूरन ने क्रीज पर जाकर पहली 3 गेंदों पर लगातार 3 छक्के कूटे. उन्होंने इसी अंदाज में खेलना जारी रखा और 25 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 8 छक्के और 5 चौके निकले.

पूरन के बाद कप्तान ने दिखाया जलवा

निकोलस पूरन के बाद कप्तान रोवमैन पॉवेल का जलवा दिखा. उन्होंने भी 25 गेंदों पर 52 रनों की विस्फोटक पारी खेली. कप्तान के बल्ले से 4 चौके और इतने ही छक्के निकले. आखिर में शेरफेन रदफोर्ट ने भी कहर बरपाया और महज 18 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 47 रन कूट डाले. इस तरह इन बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेखौफ बल्लेबाजी की.

जंपा को सबसे ज्यादा मार पड़ी

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने सबसे ज्यादा रन लुटाए. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 62 रन दे दिए. उन्हें 2 विकेट भी मिले. एश्टन एगर ने 4 ओवर में 58 रन दिए. जोश हेजलवुड को भी मार पड़ी. उन्होंने 4 ओवरों में 55 रन लुटाए. नाथ एलिस ने 4 ओवर में 42 रन दिए. टिम डेविड ने भी 4 ओवर डाले, जिनमें उन्हें 40 रन पड़े.