menu-icon
India Daily

'गीता की वजह से टीम में हुई वापसी...', ईशान किशन के पिता ने खोले कई बड़े राज

ईशान किशन की वापसी की कहानी सिर्फ क्रिकेट के रिकॉर्ड तक सीमित नहीं है. उनके पिता प्रणय कुमार पांडे बताते हैं कि मुश्किल समय में ईशान ने भगवद गीता से मानसिक ताकत ली.

Anuj
Edited By: Anuj
 Gita

नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार को मुंबई में किया गया. इस बार टीम चयन को लेकर पहले से ही कई चर्चाएं थी. कहा जा रहा था कि वर्ल्ड कप में वही खिलाड़ी खेलेंगे जो हाल की टी-20 सीरीज में हिस्सा रहे हैं. लेकिन चयनकर्ताओं ने सभी को हैरान करते हुए ईशान किशन का नाम टीम में शामिल किया. ईशान किशन पिछले लगभग दो साल से टीम का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर उन्हें अचानक वर्ल्ड कप टीम में कैसे जगह मिली.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

ईशान किशन की वापसी का मुख्य कारण उनका हालिया घरेलू प्रदर्शन रहा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में ईशान ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने झारखंड की टीम को पहली बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 517 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 33 छक्के लगाए, जो इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 197.32 का रहा. इस प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया.

'भगवद गीता से मानसिक ताकत'

ईशान की वापसी की कहानी सिर्फ क्रिकेट के रिकॉर्ड तक सीमित नहीं है. उनके पिता प्रणय कुमार पांडे बताते हैं कि मुश्किल समय में ईशान ने भगवद गीता से मानसिक ताकत ली. जैसे कोई बल्लेबाज नेट्स में जाकर अपनी तकनीक सुधारता है, वैसे ही ईशान ने गीता के श्लोकों से अपने मन को मजबूत किया. अब उनके किट बैग में बैट और ग्लव्स के साथ एक पॉकेट गीता हमेशा रहती है. इस मानसिक बदलाव के कारण ईशान अब जल्दबाजी में बड़े शॉट नहीं खेलते. वह अब स्थिति के अनुसार खेलते हैं, स्ट्राइक रोटेट करते हैं और जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हैं.

दो साल से टीम से बाहर चल रहे थे ईशान किशन

पिछले दो साल ईशान किशन के लिए आसान नहीं रहे. काउंटी क्रिकेट के दौरान चोट लगना और फिर बाइक एक्सीडेंट ने उनकी वापसी की योजना को प्रभावित किया. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें वापसी का मौका मिलने वाला था, लेकिन चोट के कारण वह बाहर हो गए. इस दौरान ईशान मानसिक रूप से भी कठिन दौर से गुजर रहे थे, लेकिन उन्होंने कभी अपने दर्द को बाहर नहीं दिखाया.

32 टी-20 मैच में 796 रन बनाए

टी-20 करियर की बात करें, तो ईशान किशन अब तक 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने कुल 796 रन बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रहा है. उनका स्ट्राइक रेट 124 से अधिक का है. उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. लेकिन हालिया SMAT में उनके धमाकेदार प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि वह अब फिर से टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ईशान किशन की यह वापसी न केवल क्रिकेट फैंस के लिए बल्कि पूरी टीम के लिए उम्मीदों की नई किरण लेकर आई है. उनका अनुभव, आक्रमक खेल और मानसिक मजबूती टीम को वर्ल्ड कप में फायदा पहुंचा सकती है.