menu-icon
India Daily

दिल्ली में सीजन की पहली शीतलहर, 130 से अधिक उड़ानें रद्द; घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को सीजन का पहला कोल्ड डे महसूस किया गया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यह दिसंबर का सबसे ठंडा दिन था.

Anuj
Edited By: Anuj
first cold day of the season in the national capital Delhi

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को सीजन का पहला कोल्ड डे महसूस किया गया. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यह दिसंबर का सबसे ठंडा दिन था. पूरे दिन बादल छाए रहे और धूप का न निकलना तापमान में गिरावट का कारण बना. इसके साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी बढ़कर 398 अंक दर्ज किया गया, जिससे प्रदूषण का स्तर भी उच्च रहा. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी महसूस किया गया.

कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली

सुबह से ही दिल्ली घने कोहरे की चादर में लिपटी रही. कम दृश्यता और कोहरे के कारण यातायात बाधित हुआ. इसके चलते 130 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी और कई विमानों को देरी से उड़ान भरनी पड़ी. यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की. एयरलाइंस ने यात्रियों को सलाह दी कि वे उड़ान से पहले फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें. रेल यातायात पर भी कोहरे का असर पड़ा. दिल्ली से चलने वाली 45 से अधिक ट्रेनें अपने तय समय से काफी देर से चली. रेलवे यात्रियों को भी देरी और असुविधा का सामना करना पड़ा.

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने रविवार के लिए दिल्ली में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले हफ्ते की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में थोड़ी बढ़त हो सकती है, लेकिन उसके बाद ठंड फिर से बढ़ जाएगी. रविवार को अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जिससे दिन में भी ठिठुरन महसूस होगी. सोमवार को भी दिल्ली में मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों को ठंड से बचाव और वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी है.

सीजन का पहला कोल्ड डे

सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 5.3 डिग्री कम है. पालम इलाके में भी कड़ाके की ठंड रही. सुबह के समय सफदरजंग में दृश्यता केवल 200 मीटर तक ही रह गई थी. तकनीकी रूप से जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री या उससे अधिक नीचे गिर जाए, तो इसे कोल्ड डे माना जाता है. इसी वजह से शनिवार का दिन दिल्ली में मौसम विभाग द्वारा कोल्ड डे के रूप में दर्ज किया गया.

गर्म कपड़े पहनने की सलाह

इस मौसम के चलते लोगों को घर से निकलते समय गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है और स्वास्थ्य व यातायात सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का आग्रह किया गया है. इस पहली सर्दी के अनुभव ने दिल्लीवासियों को ठंड की गंभीरता का अहसास कराया.