menu-icon
India Daily

T-20 World Cup: चोट या वजह कोई और...दमदार फॉर्म में चल रहे पांड्या उपकप्तानी के लिए क्यों हुए इग्नोर? अगरकर ने दी पूरी जानकारी

शुभमन गिल की जगह अक्षर पटेल को उप-कप्तानी दी गई. इस फैसले को लेकर अजीत अगरकर ने बताया कि क्यों अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी दी गई और हार्दिक पांड्या को रेस से बाहर रखा गया?

Anuj
Edited By: Anuj
Axar Patel

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस दौरान ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री और शुभमन गिल का 15 सदस्यीय टीम में नाम ना होने के साथ-साथ एक और चौंकाने वाला फैसला सामने आया है. शुभमन गिल की जगह अक्षर पटेल को उप-कप्तानी दी गई. इस फैसले को लेकर अजीत अगरकर ने बताया कि क्यों अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी दी गई और हार्दिक पांड्या को रेस से बाहर रखा गया?

उपकप्तानी की रेस से बाहर हुए हार्दिक

हार्दिक पांड्या एक समय भारत की टी-20 टीम के कप्तान रह चुके हैं. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान भी उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी.  हालांकि, उसके बाद वह कप्तानी की दौड़ से बाहर हो गए और इस बार उप-कप्तानी भी नहीं मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांड्या का नाम उप-कप्तानी के लिए चर्चा में था, लेकिन आखिर में अक्षर पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई.

अजीत अगरकर ने क्या बताया?

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि जब शुभमन गिल टीम में नहीं थे, तब अक्षर पटेल उप-कप्तान थे. इसलिए गिल के बाहर जाने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी फिर से दी गई. अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शुभमन टीम के उप-कप्तान थे, लेकिन अब वह टीम में नहीं हैं. इसलिए किसी को उप-कप्तान बनना था. जब शुभमन टी-20 नहीं खेल रहे थे, तब अक्षर उप-कप्तान थे. साल 2025 की शुरुआत में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी, तब भी अक्षर उप-कप्तान थे. इसलिए इस बार भी उन्हें वही भूमिका सौंपी गई.

बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे हार्दिक

हालांकि, अगर देखा जाए तो हार्दिक पांड्या इस पद के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे. वे अनुभवी हैं और टीम को अच्छे से संभाल सकते हैं. पांड्या ने भारत की कप्तानी भी की है और आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में खिताब पर कब्जा जमाया था. ऐसे खिलाड़ी टीम के लिए भरोसेमंद होते हैं. लेकिन संभवतः उनकी चोटों को को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया और अक्षर पटेल को तरजीह दी.