menu-icon
India Daily

SL vs BAN: पथुम निसंका ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया जोरदार शतक, खास क्लब में मारी एंट्री

Pathum Nissanka Century: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने शतक लगाकर खास क्लब में अपनी जगह बना ली है.

Pathum Nissanka
Courtesy: Social Media

Pathum Nissanka Century: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के सिन्हालीज स्पोर्ट्स क्लब (SSC) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया. 

बांग्लादेश के 247 रनों के जवाब में श्रीलंका ने पथुम की 101 रनों की नाबाद पारी की बदौलत मजबूत स्थिति हासिल की. इस शतक के साथ निसंका ने बांग्लादेश के खिलाफ SSC में शतक लगाने वाले श्रीलंका के चुनिंदा बल्लेबाजों के क्लब में जगह बनाई. 

पथुम निसंका की शानदार बल्लेबाजी

बांग्लादेश ने पहली पारी में 247 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका ने ठोस शुरुआत की. पथुम निसंका और लाहिरु उदारा ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. उदारा 40 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन निसंका ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने पहले अर्धशतक पूरा किया और फिर शानदार शतक जड़कर श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. 

SSC में खास क्लब में शामिल

पथुम निसंका का यह शतक उन्हें SSC, कोलंबो में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले छठे श्रीलंकाई बल्लेबाज बनाता है. उनसे पहले मार्वन अटापट्टू (201), महेला जयवर्धने (150), माइकल वांडोर्ट (140) और प्रसन्ना जयवर्धने (120*) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा, निसंका इस मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. यह उनके करियर का चौथा टेस्ट शतक है और इस सीरीज में उनका दूसरा शतक है.

पहले टेस्ट में भी चमके थे निसंका

पथुम निसंका इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं. पहले टेस्ट में गॉल में उन्होंने 256 गेंदों पर 187 रनों की शानदार पारी खेली थी, जो उनका करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उस पारी में उन्होंने 23 चौके और एक छक्का लगाया था. इस सीरीज में लगातार दो शतक लगाकर निसंका ने साबित कर दिया कि वह श्रीलंका के भविष्य के स्टार बल्लेबाज हैं.

दिनेश चांदीमल का शानदार साथ

निसंका के साथ पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल ने भी शानदार बल्लेबाजी की. चांदीमल ने 59 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और निसंका के साथ दूसरे विकेट के लिए मजबूत साझेदारी की. इस जोड़ी ने श्रीलंका को 204/1 के स्कोर तक पहुंचाया, जिससे मेजबान टीम ने मैच में दबदबा बना लिया. चांदीमल की अनुभवी बल्लेबाजी ने निसंका को खुलकर खेलने का मौका दिया.