menu-icon
India Daily

'मुझे पूरा भरोस है तू वापस ट्रैक पर आ जा...', सचिन तेंदुलकर को है पृथ्वी शॉ से उम्मीद, वापसी कर क्रिकेट में मचाएंगे धमाल

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ के लिए पिछले कुछ साल क्रिकेट में अच्छे नहीं रहे हैं. ऐसे में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को उनके ऊपर पूरा भरोसा है कि शॉ क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

Sachin tendulkar Prithvi Shaw
Courtesy: Social Media

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ, जिन्हें कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सचिन तेंदुलकर कहा जाता था, आज अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. लेकिन क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अब भी उन पर पूरा भरोसा है. 

हाल ही में पृथ्वी ने खुलासा किया कि सचिन ने उन्हें हौसला दिया और कहा, "पृथ्वी, मैं अब भी तुझ पर भरोसा करता हूं. वापस सही रास्ते पर आ जा." बता दें कि शॉ के लिए पिछले दो साल बिल्कुल भी आसान नहीं रहे हैं.

पृथ्वी शॉ का सुनहरा अतीत

साल 2013 में 14 साल के पृथ्वी ने हैरिस शील्ड टूर्नामेंट में 546 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया था. इसके बाद 2017 में रणजी ट्रॉफी डेब्यू पर शतक जड़कर उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. 2018 में पृथ्वी ने अंडर-19 विश्व कप में भारत को जीत दिलाई, जहां उनकी टीम में शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी थे. उसी साल 18 साल की उम्र में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू पर शतक ठोका. 

करियर में आए उतार-चढ़ाव

पृथ्वी का करियर शानदार चल रहा था, लेकिन एक कफ सिरप के कारण डोपिंग बैन ने उनकी राह में रुकावट डाली. इसके बावजूद वह चयनकर्ताओं की नजर में बने रहे. लेकिन 2024 में उनके करियर को बड़ा झटका लगा. पृथ्वी मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर हो गए. इसके बाद IPL 2025 के मेगा भी शॉ को कोई खरीदार नहीं मिला. पृथ्वी ने स्वीकार किया कि गलत संगति के कारण उनका ध्यान क्रिकेट से भटक गया.

सचिन का हौसला और सलाह

पृथ्वी ने न्यूज24 को दिए इंटरव्यू में बताया कि सचिन तेंदुलकर हमेशा उनके लिए प्रेरणा रहे हैं. पृथ्वी और अर्जुन तेंदुलकर बचपन से दोस्त हैं. वे साथ में क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं. सचिन ने पृथ्वी को हमेशा मार्गदर्शन दिया. दो महीने पहले मुंबई के MIG क्लब में प्रैक्टिस के दौरान सचिन ने उनसे बात की और कहा, "पृथ्वी, मुझे तुझ पर पूरा भरोसा है. मैंने तुझे बड़ा होते देखा है. वापस उसी रास्ते पर आ जा, जैसा तू पहले था. अगले 13-14 साल में सब कुछ संभव है."