South Africa Cricket Team: साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 से 26 जुलाई 2025 तक हरारे में होने वाली टी20 ट्राई-सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन को कप्तान बनाया गया है.
यह सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए टी20 क्रिकेट में नई शुरुआत का मौका है, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण देखने को मिलेगा. नए कोच शुक्रि कॉनराड की अगुवाई में यह टीम 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को मजबूत करना चाहती है.
साउथ अफ्रीका ने इस ट्राई-सीरीज के लिए रासी वैन डर डुसेन को कप्तान चुना है. रासी पहले भी साउथ अफ्रीका की व्हाइट-बॉल टीम की कप्तानी कर चुके हैं, खासकर पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे पर. उनके अनुभव और शांत स्वभाव को देखते हुए कोच शुक्रि कॉनराड ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी. रासी के साथ रीजा हेंड्रिक्स और लुंगी नगीदी जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम में हैं, जो युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे.
साउथ अफ्रीका की इस टीम में चार नए खिलाड़ियों को पहली बार टी20 इंटरनेशनल में मौका मिला है. मोमेंटम मल्टीप्लाई टाइटन्स के कॉर्बिन बॉश और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, नॉर्थ वेस्ट ड्रैगन्स के बल्लेबाज रुबिन हरमन और ईपी वॉरियर्स के स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को शामिल किया गया है. प्रिटोरियस और हरमन ने SA20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जहां प्रिटोरियस ने 397 रन बनाए थे.
यह सीरीज साउथ अफ्रीका के नए ऑल-फॉर्मेट कोच शुक्रि कॉनराड के लिए पहला टी20 इंटरनेशनल असाइनमेंट है. 2023 से टेस्ट टीम को कोचिंग दे रहे कॉनराड अब व्हाइट-बॉल क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं. उनकी कोचिंग में साउथ अफ्रीका ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीता था. कॉनराड ने कहा, "लुआन-ड्रे और रुबिन को SA20 में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. तीन स्पिनरों के साथ हम हरारे की परिस्थितियों में विविधता लाएंगे."
रासी वैन डर डुसेन (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी नगीदी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिल सिमेलाने.