menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा के कहने पर BCCI ने टी दिलीप को दोबारा बनाया भारत का फील्डिंग कोच! चौंकाने वाली जानकारी आई सामने

Rohit Sharma: टी दिलीप को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फील्डिंग कोच के पद से हटा दिया था. हालांकि, अब उन्हें एक साल के लिए फिर से कोच बना दिया गया है. दिलीप को कोच बनाने में भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है.

Rohit Sharma T Dilip
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फील्डिंग कोच टी. दिलीप एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने जा रहे हैं. हैदराबाद के इस कोच को BCCI ने एक साल का अस्थायी कॉन्ट्रैक्ट दिया है, और वह अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ जाएंगे. लेकिन इस नियुक्ति के पीछे की कहानी हैरान करने वाली है, जिसमें रोहित शर्मा की अहम भूमिका सामने आई है.

टी. दिलीप को अप्रैल 2025 में BCCI ने कोचिंग स्टाफ से हटा दिया था. उस समय उनकी टीम में राहुल द्रविड़ और फिर गौतम गंभीर के अंदर काम करने का अनुभव था. उनका कॉन्ट्रैक्ट मई 2025 तक था और यह माना जा रहा था कि BCCI इसे आगे नहीं बढ़ाएगा. BCCI के एक अधिकारी ने साफ तौर पर दिलीप, अभिषेक नायर और कुछ अन्य सपोर्ट स्टाफ को बता दिया था कि उनकी सेवाएं खत्म की जा रही हैं.

रोहित शर्मा ने की खास अपील

हालांकि, अब एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, रोहित शर्मा ने BCCI और गौतम गंभीर को टी. दिलीप को दोबारा फील्डिंग कोच बनाने के लिए मना लिया. रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उन्होंने गंभीर से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया कि दिलीप को टीम में बनाए रखा जाए. रोहित और दिलीप के बीच अच्छा रिश्ता रहा है और रोहित का मानना था कि दिलीप का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद होगा. इस अनुरोध के बाद BCCI ने दिलीप को एक साल का अस्थायी कॉन्ट्रैक्ट दे दिया.

इंग्लैंड दौरे की तैयारी जोरों पर

इस बीच, इंडिया ए टीम और टेस्ट स्क्वॉड के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. तेज गेंदबाज आकाश दीप को छोड़कर बाकी सारे खिलाड़ी केंट में टीम होटल में पहुंच गए हैं. आकाश दीप के भी अगले कुछ दिनों में टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है. इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच पहला अनौपचारिक टेस्ट 30 मई से 2 जून तक कैंटरबरी में खेला जाएगा. वहीं, मुख्य टेस्ट स्क्वॉड 6 जून को मुंबई से इंग्लैंड के लिए रवाना होगा.