कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी का कार्यक्रम था, जिसमें भारी बवाल देखने को मिला. अब इस पूरे मामले पर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने एक बयान जारी किया है. AIFF ने कोलकाता में लियोनल मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई अफरा-तफरी पर गहरी चिंता जताई है.
यह घटना विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन यानी साल्टलेक स्टेडियम में हुई, जहां मेसी सुबह करीब 20 से 25 मिनट तक मौजूद रहे. इस दौरान स्टेडियम में राजनेताओं, वीवीआईपी मेहमानों और भारी सुरक्षा घेरे के कारण आम दर्शकों को मेसी की साफ झलक नहीं मिल सकी.
मेसी को देखने के लिए हजारों फैंस स्टेडियम पहुंचे थे. लोगों ने 4,000 से 12,000 रुपये तक के टिकट खरीदे थे, जबकि कुछ प्रशंसकों ने ब्लैक में 20,000 रुपये तक देकर टिकट लिया था. जब दर्शकों को लगा कि वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ठीक से नहीं देख पा रहे हैं और मेसी जल्दी ही स्टेडियम से चले गए, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा.
नाराज फैंस ने स्टेडियम के अंदर जमकर हंगामा किया. कई जगह पोस्टर फाड़ दिए गए, कुर्सियां उखाड़ दी गई और खाने-पीने के पैकेट मैदान की ओर फेंके गए. कुछ लोग सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान के अंदर भी घुस गए. हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस की इस कार्रवाई में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है.
घटना के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने साफ किया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से एक निजी आयोजन था. AIFF ने अपने बयान में कहा कि इस इवेंट का आयोजन एक पीआर एजेंसी द्वारा किया गया था और महासंघ का इसमें किसी भी तरह का कोई रोल नहीं था. AIFF के अनुसार, न तो कार्यक्रम की योजना या व्यवस्था में उनकी कोई भागीदारी थी और न ही उनसे किसी प्रकार की अनुमति ली गई थी. कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी भी पहले से महासंघ को नहीं दी गई थी.
AIFF ने लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करें और शांति बनाए रखें. महासंघ ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में शामिल हर व्यक्ति की सुरक्षा सबसे अहम होती है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
कोलकाता कार्यक्रम के बाद लियोनल मेसी हैदराबाद के लिए रवाना हो गए. वहां उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और उप्पल स्टेडियम में उनके साथ एक दोस्ताना फुटबॉल मैच भी खेला. हैदराबाद में मेसी का यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा और प्रशंसकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ी को करीब से देखने का बेहतर मौका मिला.