menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब कब एक्शन में दिखेंगे रोहित शर्मा-विराट कोहली? जान लें वापसी की तारीख

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बेहतरीन पारी खेली और सीरीज समाप्तो हो चुकी है. आइए जानते हैं कि वे दोनों दोबारा कब भारत के लिए खेलेंगे.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: @BCCI (X)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है. इस सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली ने तीसरे मैच में बेहतरीन पारी खेली. दोनों नाबाद रहे और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

रोहित शर्मा और विराट कोहली अब दोनों ही सिर्फ वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं और ऐसे में उनको एक्शन में देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ता है.  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद रोहित और विराट पहली बार भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार पारी

रोहित इस दौरे पर खेले गए पहले मुकाबले में फ्लॉप रहे थे लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं तीसरे मुकाबले में हिटमैन ने अपना अंदाज दिखाया और बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक लगाया. 

रोहित ने इस मुकाबले में 125 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. 38 वर्षीय बल्लेबाज को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

विराट कोहली ने भी की वापसी

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैच में अपना खाता भी खोल सके थे. हालांकि, तीसरे मुकाबले में उन्होंने वापसी की अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. विराट ने 81 गेंदों पर 7 चौके की मदद से नाबाद 74 रनों की पारी खेली. 

कब होगी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी?

रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक्शन में देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा. दरअसल, साउथ अफ्रीका अगले महीने भारत के दौरे पर आने वाली है, जहां पर वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इस दौरे की शुरुआत 14 नवंबर से होगी, जबकि वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरु होगी.

भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे- 30 नवंबर 2025, रांची
  • दूसरा वनडे- 03 दिसंबर 2025, रायपुर
  • तीसरा वनडे- 06 दिसंबर 2025, विशाखापट्टनम