menu-icon
India Daily

सिडनी में शतक लगाने के बावजूद संन्यास लेंगे रोहित शर्मा! कोच ने रिटायरमेंट प्लान का किया खुलासा

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और शतक लगाया. ऐसे में अब रोहित के संन्यास को लेकर उनके बचपन के कोच ने बड़ा खुलासा किया है.

Rohit Sharma
Courtesy: @BCCI

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सिडनी में शानदार शतक जड़कर सभी का दिल जीत लिया. उनकी इस धमाकेदार पारी ने भारत को जीत दिलाई लेकिन उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने एक बड़ा खुलासा किया है. 

सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को 237 रनों का पीछा करना था. रोहित ने अपनी बल्लेबाजी से मैदान पर आग लगा दी और 125 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए. उनकी इस पारी ने न केवल भारत को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई बल्कि उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब भी दिलाया. 

विराट कोहली का भी अच्छा प्रदर्शन

रोहित के साथ उनके पुराने साथी विराट कोहली ने भी शानदार प्रदर्शन किया. पर्थ और एडिलेड में लगातार दो बार शून्य पर आउट होने के बाद, विराट ने सिडनी में नाबाद 74 रनों की पारी खेली. दोनों ने मिलकर 168 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिसने स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

कोच ने बताया संन्यास का प्लान

रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड ने उनकी इस शानदार पारी की तारीफ की और बताया कि रोहित 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप तक खेलेंगे और इसके बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. उन्होंने कहा, "रोहित ने आज जिस तरह बल्लेबाजी की और भारत को जीत दिलाई, उसे देखकर बहुत खुशी हुई. वह 2027 विश्व कप खेलेंगे और फिर संन्यास लेंगे."

दिनेश ने विराट की भी तारीफ की और कहा, "विराट किसी भी समय और किसी भी जगह शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. उनकी आज की पारी देखकर बहुत अच्छा लगा. सचिन तेंदुलकर ने एक बार कहा था कि रोहित और विराट उनके रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दोनों का उनके रिकॉर्ड के करीब पहुंचना बहुत अच्छा लगता है."

भारत ने जीता मुकाबला

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. कंगारु टीम के लिए मैट रेनशॉ  ने सबसे अधिक 56 रनों की पारी खेली. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया को 46.4 ओवर में 236 रनों पर समेट दिया. 

हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट हासिल किए.  237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इसे 9 विकेट से जीत लिया. रोहित शर्मा 121, जबकि विराट कोहली 74 रन बनाकर नाबाद रहे.