नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत के बाद अब आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतिम ग्रुप स्टेज मुकाबले के लिए तैयार है. यह मैच रविवार, 26 अक्टूबर को नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स एकैडमी में खेला जाएगा.
सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद, भारतीय टीम इस मैच में जीत के साथ ग्रुप स्टेज का अंत करना चाहेगी और आगे के बड़े मुकाबलों के लिए लय हासिल करेगी. टीम इंडिया हर हाल में मुकाबला जीतना चाहेगी क्योंकि उनका अगला मैच सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होना है.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम के लिए यह टूर्नामेंट उतार-चढ़ाव भरा रहा है. श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद टीम को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो के मुकाबले में भारत ने 53 रनों की शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की.
दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. निगार सुल्ताना की कप्तानी वाली बंगाल टाइग्रेसेस ने छह में से केवल एक मैच जीता है. हालांकि, उनके कुछ मुकाबले काफी करीबी रहे लेकिन वे जीत की रेखा पार नहीं कर सकीं. इस अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में बांग्लादेश की टीम बिना किसी दबाव के खेलेगी और भारत के विजयी अभियान को चुनौती देने की कोशिश करेगी.
भारत महिला बनाम बांग्लादेश महिला का यह मुकाबला रविवार, 26 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से होने वाली है. तो वहीं इसके लिए टॉस 2:30 बजे होने वाला है.
भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
भारत महिला: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा चेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.
बांग्लादेश महिला: निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख्तर, फरगाना होक, रुब्या हैदर झेलिक, शर्मिन अख्तर सुप्ता, सोभना मोस्तारी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, फहीमा खातुन, राबेया खान, मरुफा अख्तर, फरिहा इस्लाम त्रिस्ना, शांजिदा अख्तर मघला, निशिता अख्तर निशी, सुमैया अख्तर.