menu-icon
India Daily

भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत आज, पिच से लेकर प्लेइंग 11 और मौसम तक, देखें पूरी डिटेल्स

भारत और बांग्लादेश की टीम आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में नवी मुंबई में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि पिच कैसी रहने वाली है और मौसम कैसा रहेगा.

India Women Cricket Team
Courtesy: @BCCIWomen (X)

नई दिल्ली: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का ग्रुप स्टेज अपने अंतिम पड़ाव पर है और आज (26 अक्टूबर) भारत और बांग्लादेश की महिला टीमें नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकैडमी में आमने-सामने होंगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए अलग-अलग मायने रखता है. 

भारतीय टीम, जो पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, इस मुकाबले को जीतकर अपनी लय को और मजबूत करना चाहेगी. वहीं, बांग्लादेश की टीम इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट का सम्मानजनक अंत करना चाहेगी. 

भारत-बांग्लादेश का कैसा है रिकॉर्ड?

भारत और बांग्लादेश की महिला टीमें अब तक वनडे क्रिकेट में 8 बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश को केवल एक जीत नसीब हुई है. एक मैच बराबरी पर खत्म हुआ था. 

इस आंकड़े से साफ है कि भारतीय टीम का पलड़ा इस मुकाबले में भारी है. हालांकि, बांग्लादेश की टीम किसी भी दिन उलटफेर करने का दम रखती है और भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा.

पिच और मौसम का हाल

नवी मुंबई का डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकैडमी मैदान बल्लेबाजों के लिए अनुकूल माना जाता है. यहां की पिच पर बल्लेबाज खुलकर रन बना सकते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में गेंद के मूवमेंट का फायदा भी मिलता है. 

शनिवार की शाम को बारिश के कारण पिच को कवर करना पड़ा था और रविवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है. अगर बारिश खेल में खलल डालती है, तो दोनों टीमें कम से कम एक छोटा मैच खेलने की उम्मीद करेंगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय महिला: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

बांग्लादेश महिला: फरगाना हक, रुब्या हैदर, शर्मिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), शोभना मोस्तरी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, निशिता अख्तर, मारुफा अख्तर.

क्या होगी रणनीति?

भारतीय टीम इस मैच में अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आजमाने के साथ-साथ कुछ नए संयोजनों को भी परख सकती है क्योंकि सेमीफाइनल से पहले यह उनके लिए एक अच्छा मौका है. दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम बिना किसी दबाव के खुलकर खेलने की कोशिश करेगी. उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, जिससे वे भारत के लिए चुनौती पेश कर सकती हैं.