menu-icon
India Daily

विमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का नया शेड्यूल आया सामने, जानें टीम इंडिया की किसके खिलाफ होगी भिड़ंत?

महिला वर्ल्ड कप 2025 के सभी 4 टीमें तय हो चुकी हैं और अब पूरा शेड्यूल सामने आ गया है कि कौन-सी टीम किसके खिलाफ भिड़ेगी. टीम इंडिया किससे भिड़ने वाली है, यह भी अब सामने आ चुका है.

India Women Cricket Team
Courtesy: @BCCIWomen (X)

नई दिल्ली: महिला वर्ल्ड कप 2025 अब अपने रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां सेमीफाइनल मुकाबलों का शेड्यूल सामने आ गया है. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है.

भारतीय टीम को सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा, जबकि इंग्लैंड का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होगा. लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी. 

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दी मात

ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके, जिससे साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 97 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया ने इस छोटे से लक्ष्य को आसानी से 16.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

बेथ मूनी और जॉर्जिया वॉल की शानदार बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत दिलाई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया.

सेमीफाइनल का शेड्यूल

पहला सेमीफाइनल: 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बसपारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा. यह मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा.

दूसरा सेमीफाइनल: 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह मैच भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है.

भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती

भारतीय महिला टीम ने लीग स्टेज में कुछ शानदार प्रदर्शन किए लेकिन कुछ मैचों में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला. अब सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने की चुनौती होगी. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही इस टूर्नामेंट में शानदार रही हैं. खासकर अलाना किंग की स्पिन गेंदबाजी और बेथ मूनी की बल्लेबाजी भारत के लिए खतरा बन सकती है. 

प्वाइंट्स टेबल का हाल

लीग स्टेज के बाद प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे, इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे स्थान पर है. भले ही भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में जीत हासिल की हो, लेकिन वह चौथे स्थान से ऊपर नहीं जा सका. अब भारत के पास सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंचने का मौका है.