नई दिल्ली: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की सीरीज़ के आखिरी मैच में टीम इंडिया पुरे रंग में नजर आई और शानदार जीत दर्ज़ की. गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी, दोनों ही डिपार्टमेंट में भारतीय खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को 9 विकट से पटखनी देकर धमाकेदार अंदाज में जीत अपने नाम किया.
इस मैच के हीरो हिटमैन रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 125 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी खेली. इस विस्फोटक पारी में उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. इन छक्कों के साथ ही रोहित, SENA देशों में किसी भी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में शीर्ष पर काबिज हो गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़कर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.
अपनी शतकीय पारी में 3 शानदार छक्के जड़ने वाले रोहित ने SENA देशों में वनडे फॉर्मेट में 94 छक्के लगाए हैं. इस मामले में हिटमैन ने, क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया, जिनके 87 पारियों में 92 छक्के हैं. 89 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर सनथ जयसूर्या हैं.वही चौथे नंबर पर शाहिद अफरीदी हैं, जिनके नाम 83 छक्के हैं. 59 छक्के के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर विवियन रिचर्ड्स हैं.
इससे पहले रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान मिशेल ओवेन और नाथन एलिस का महत्वपूर्ण कैच लपका और इस तरह वह वनडे में 100 कैच लेने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अब विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुरेश रैना जैसी शानदार खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह बना ली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीते दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले रन मशीन विराट कोहली भी इस मैच में चमके और उन्होंने 81 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. RO-KO की जोड़ी का 22 गज के पिच पर ऐसा शानदार प्रदर्शन बड़े दिनों बाद देखने को मिला, जिससे प्रशंसकों का सैटरडे सुपर सैटरडे में बदल गया.
टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से उन तमाम आलोचकों को करारा जवाब दिया है, जो बढ़ती उम्र का हवाला देकर उनके वनडे फॉर्मेट से भी सन्यास की अटकलें लगा रहे थे. हालांकि जिस तरह से कंगारुओं के खिलाफ दोनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, इससे दोनों के 2027 का वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदें और बढ़ गई है.
सिडनी में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 236 रन बनाए. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कंगारुओं को 46.4 ओवर में ही ढेर कर दिया. इस मैच में हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए. वही 237 रनो का टारगेट चेज करने उतरी टीम इंडिया ने कोहली और रोहित की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत सिर्फ एक विकेट खोकर 38.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.