नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा को जगह दी गई है. वहीं आईपीएल 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रिंकू सिंह को जगह नहीं मिली है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर लोग अपनी नाराजगी जता रहे हैं.
IPL 2023 में रिंकू सिंह का शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह ने एक आईपीएल मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई थी. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में रिंकू सिंह के जैसा कमाल कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. और यही वजह थी की रिंकू सिंह को तुरंत टीम इंडिया में शामिल कराए जाने की मांग उठने लगी थी.
सेलेक्शन कमिटी पर गंभीर आरोप
रिंकू सिंह को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए नहीं चुने जाने के बाद वह सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया तमाम यूजर्स रिंकू सिंह को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल रिंकू सिंह के फैंस BCCI और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. रिंकू सिंह के फैंस ने सेलेक्शन कमिटी में मुंबई लॉबी के असर को लेकर कटाक्ष किया है. सोशल मीडिया पर फैंस रिंकू सिंह की तुलना धोनी से भी करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़ें: एलन मस्क की 'चिड़िया' को टक्कर देने आया 'Thread', दो घंटे में 20 लाख से ऊपर लोगों ने किया डाउनलोड
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की सूची में ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: Tomatoes Price Hike: चोरों ने चुराए ढाई लाख रुपए के टमाटर, कर्नाटक की किसान ने दर्ज कराई FIR