menu-icon
India Daily

Bengaluru Stampede Update: RCB मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को पुलिस ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के सिलसिले में आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले को गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
RCB
Courtesy: Social Media

बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार 4 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के सिलसिले में आरसीबी के मार्केटिंग प्रमुख निखिल सोसले को गिरफ्तार किया है. 

डियाजियो इंडिया में आरसीबी के विपणन और राजस्व प्रमुख सोसले को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह कथित तौर पर मुंबई जा रहे थे. इसके अलावा, विजय समारोह के आयोजक डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन कर्मचारियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया. किरण, सुमंत और सुनील मैथ्यू नामक कर्मियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. 

कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में पूछताछ चल रही है, जहां भगदड़ के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें आरसीबी, इवेंट ऑर्गनाइजर कंपनी और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) को आरोपी बनाया गया है. इस बीच केएससीए सचिव और कोषाध्यक्ष फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस उनके घर पहुंची, लेकिन वे नहीं मिले.

निखिल के अलावा पुलिस ने इस मामले में तीन और लोगों को हिरासत में लिया है, इनसे भी गहन पूछताछ की जा रही है. आरसीबी की जीत के बाद हुई व‍िक्ट्री परेड में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कार्यक्रम के आयोजन में किन-किन नियमों की अनदेखी की गई.