बेंगलुरु, 08 दिसंबर 2023: दबंग दिल्ली के.सी. ने शुक्रवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 के मुकाबले में मेजबान बेंगलुरु बुल्स को 38-31 से हरा दिया. दबंग दिल्ली केसी ने मास्टरक्लास प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और इसमें दबंग दिल्ली के कप्तान नवीन कुमार ने 13 अंकों का योगदान दिया जबकि उनके हमवतन आशु मलिक ने मैच में 9 अंक बनाए.
बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली के.सी. 5वें मिनट तक 3-3 से बराबरी पर थीं और दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होता दिख रहा था. हालांकि, आठवें मिनट में दिल्ली की टीम ने विकास कंडोला को टैकल किया और 6-3 से आगे हो गई. रेडर आशु मलिक ने भी अपने खेल में सुधार किया और दिल्ली स्थित इस फ्रेंचाइजी ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया.
दबंग दिल्ली के.सी. अपने विरोधियों पर लगातार दबाव बनाना जारी रखा और अंततः 12वें मिनट में उसे पहली बार ऑल आउट कर 15वें मिनट में 14-7 से बड़ी बढ़त ले ली. बुल्स ने 18वें मिनट में मलिक के खिलाफ सुपर टैकल किया, लेकिन दिल्ली की टीम ने पहले हाफ की समाप्ति तक 17-12 की बढ़त बना रखी थी.
सौरभ नांदल ने दूसरे हाफ की शुरुआत में नवीन को टैकल किया और बुल्स को दोनों टीमों के बीच 17-20 के अंतर को तीन अंकों तक कम करने में मदद की. इसके बाद, सुशील ने एक रेड प्वाइंट हासिल किया और फिर नांदल ने मलिक को टैकल किया, लेकिन दिल्ली की टीम 26वें मिनट में 23-20 से आगे रहने में सफल रही.
थोड़ी सी लय खोने के बाद, दिल्ली की टीम ने एक बार फिर से लय हासिल किया और 31वें मिनट में बेंगलुरू बुल्स को दूसरी बार ऑल आउट करके 29-23 की अच्छी बढ़त ले ली.
भरत ने अंतिम मिनट में हिम्मत अंतिल, योगेश और मोहित को आउट करने के लिए शानदार रेड मारी, लेकिन उनके इस शानदार प्रयास के बावजूद 33वें मिनट तक दिल्ली की टीम 32-29 से आगे रही. इसके बाद नवीन ने एक रेड मारी, जिससे दबंग दिल्ली 38वें मिनट में 36-30 से आगे हो गई. फिर मलिक ने मैच के आखिरी मिनटों में दबंग दिल्ली के.सी. के लिए एक और रेड मारी औऱ अपनी टीम को विजयी बनाकर मैट से वापस लौटे.