Moeen Ali: वनडे विश्व कप 2023 में इंग्लैंड ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था. इंग्लिश टीम का कोई भी एक ऐसा खिलाड़ी नहीं था, जिसने टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया हो. यही वजह रही थी कि वह सेमीफाइन में भी जगह नहीं बना सकी थी. अब टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने टीम के खराब परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. गल्फ न्यूज से बातचीत के दौरान मोईन अली ने बताया कि उनकी टीम बिल्कुल भी लय में नहीं थी.
मोईन अली ने विश्व कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि 'मेरे हिसाब से टीम का कॉन्फिडेंस काफी नीचे गिर गया था और कोई भी फॉर्म में नहीं था. चीजें अंदर से ज्यादा खराब थीं. कई बार होता ये है कि आप जितना ट्राई करते हैं, चीजें उतनी ही मुश्किल होती जाती हैं'. मोईन अली ने इस विश्व कप में बेस्ट टीम भारत को करार दिया है. उन्होंने कहा 'अगर आप बेस्ट टीमों को देखें तो भारत, जिन्होंने इतना बेहतरीन खेल दिखाया, वो काफी अग्रेसिव होकर खेले.'
मोईन अली ने सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली साउथ अफ्रीका की भी तारीफ की. उन्होंने कहा दक्षिण अफ्रीकी टीम आमतौर पर आक्रामक ही रहती है और ऑस्ट्रेलिया भी ऐसी ही थी. हम वो काम नहीं कर पाए जो आमतौर पर करते हैं और टाइमिंग काफी खराब थी. हम पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अच्छा नहीं खेले, बल्लेबाज फॉर्म में ही नहीं थे और क्रिकेट में ऐसा होता है.
आपको बता दें कि भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी. उसने पहले दो मैच हारने के बाद अगले 9 मैच लगातार जीते. फाइनल में टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया. वहीं इंग्लैंड सेमीफाइनल में तक जगह नहीं बना पाई थी, जबकि वह डिफेंडिंग चैंपियन थी. कप्तान जोस बटलर भी पूरे विश्व कप में फ्लॉप रहे थे. इंग्लैंड ने अपने 9 मैचों में से सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की थी.