menu-icon
India Daily

WPL Auction: क्या है दिल्ली कैपिटल्स की जरूरत,  कमजोरी, नीलामी में किन खिलाड़ियों पर होगा टारगेट?

WPL Auction 2023: टीम को किस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत है और क्या उन्हें सही टीम मिल पाएगी? आइए जानते हैं

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
women premier league auction delhi capitals

हाइलाइट्स

  • दिल्ली कैपिटल्स की नीलामी की तैयारी 
  • विदेशी ऑलराउंडर और विकेटकीपर की तलाश में DC

WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा धमाका 9 दिसंबर को शुरू हो रहा है! लेकिन इसकी गूंज क्रिकेट मैदान पर गेंद नहीं, बल्कि नीलामी के हथौड़े के आवाज के साथ गूंजेगी. 5 टीमें 30 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए लगभग 17.65 करोड़ रुपये खर्च करेंगी.

आइए जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स टीम को किस तरह के खिलाड़ियों की जरूरत है और क्या उन्हें सही टीम मिल पाएगी?

दिल्ली कैपिटल्स: नीलामी की रणनीति 

बचा हुआ पर्स: ₹2.25 करोड़
खाली स्लॉट्स: 3 (1 विदेशी)

रिटेन किए गए खिलाड़ी:

जेमिमा रोड्रिग्ज, लौरा हैरिस, मेग लैनिंग, शेफाली वर्मा, स्नेहा दीप्ति, एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, मारिज़ान कैप, मिनु मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, टिटास साधु, पूनम यादव

नीलामी रणनीति:

दिल्ली कैपिटल्स उन टीमों में से एक है, जिनमें कोई बड़ी कमजोरी नहीं है. जेमीमा रोड्रिग्ज, शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग और एलिस कैप्सी के रूप में, दिल्ली के पास एक मजबूत टॉप ऑर्डर है. हालांकि पिछले सीजन में जेस जोनासेन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाईं. ऐसे में टीम एक और विदेशी ऑलराउंडर की तलाश कर सकती है.

शिखा पांडे और मारिज़ान कैप के रूप में, लैनिंग की टीम में दो तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने पिछले सीजन में 19 विकेट लिए थे. लेकिन स्पिन विभाग के लिए, वे राधा यादव के लिए एक नया साथी ढूंढने का विकल्प चुन सकते हैं.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि तानिया भाटिया के पिछले सीजन के निराशाजनक प्रदर्शन (9 मैचों में 5 रन) के बाद एक नए विकेटकीपर पर पैसा खर्च करने की संभावना है.

संभावित टारगेट:

विदेशी ऑलराउंडरों में, दिल्ली कैपिटल्स डीनड्रा डॉटी के लिए जा सकती है. वेस्टइंडीज की यह ऑलराउंडर 127 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं और बल्ले और गेंद दोनों से समान रूप से प्रतिभाशाली हैं.

अगर डॉटी को लेना संभव नहीं हुआ तो दिल्ली अन्नाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम को भी टारगेट कर सकती है. 22 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई सदरलैंड शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने महिला बिग बैश लीग (WBBL) में अपने पिछले पांच मैचों में आठ विकेट लिए और 130 रन बनाए. 

भारतीय विकेटकीपर के रूप में, अनकैप्ड युवा उमा चेत्री एक विकल्प हैं, जिन्होंने इंग्लैंड A के खिलाफ अपने पिछले दो मैचों में 47 रन बनाए थे. यदि वे एक अनुभवी खिलाड़ी को चुनते हैं, तो सुषमा वर्मा पूरी तरह से फिट बैठती हैं, जिन्होंने सभी प्रारूपों में भारत के लिए 63 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

सम्बंधित खबर