menu-icon
India Daily

15 अगस्त के मौके पर ओलंपियन मनु भाकर ने मनाया खास अंदाज में आजादी का जश्न, देखें वीडियो

Manu Bhaker: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने खास अंदाज में जश्न मनाया. उन्होंने वायलिन बजाकर राष्ट्रगान गाया और इसका वीडियो शेयर किया है.

Manu Bhaker
Courtesy: Social Media

Manu Bhaker: 15 अगस्त 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने अनोखे अंदाज में देशभक्ति का जश्न मनाया. इस खास दिन पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह वायलिन पर राष्ट्रगान की धुन बजा रही थीं. इस वीडियो के साथ मनु ने अपने दिल की बात साझा की और देश के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.

मनु ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "इस स्वतंत्रता दिवस पर मैंने अपने दिल के सबसे करीब धुन को वायलिन पर बजाने की कोशिश की. जब भी मैं भारत का प्रतिनिधित्व करती हूँ, मेरा सपना होता है कि मैं पोडियम पर खड़ी होकर राष्ट्रगान सुनूँ. आमतौर पर वायलिन बैठकर बजाया जाता है लेकिन इस बार अनायास ही मैं राष्ट्रगान बजाते समय खड़ी हो गई. यह मेरे देश के प्रति सम्मान है, जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है. जय हिंद!"

पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास

मनु भाकर ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन किया था. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता, जो भारत का ओलंपिक में पहला शूटिंग टीम मेडल था. मनु 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में तीसरा पदक जीतने से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं. यदि वह यह पदक जीत लेतीं, तो वह एक ओलंपिक में तीन पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन जातीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manu Bhaker (@bhakermanu)

टोक्यो से पेरिस तक का सफर

मनु का सफर आसान नहीं रहा. 2021 के टोक्यो ओलंपिक में उन्हें निराशा हाथ लगी थी. 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में उनकी बंदूक में तकनीकी खराबी के कारण समय बर्बाद हुआ, जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित हुआ. इसके अलावा, वह 25 मीटर पिस्टल में 15वें और मिश्रित टीम स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहीं. लेकिन मनु ने हार नहीं मानी और पेरिस ओलंपिक में शानदार वापसी की.