IND vs SA T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में अफ्रीकी टीम के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर बड़ा कारनामा कर सकते हैं. उनके पास टीम इंडिया के कप्तान हिटमैन यानी रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका भी है.
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों देशों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 16 पारियों में 420 रन निकले हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड मिलर हैं, जो इस सीरीज में रोहित शर्मा से आगे निकल सकते हैं. रोहित शर्मा टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए मिलर को फायदा मिलतना तय है.
South Africa bound ✈️🇿🇦#TeamIndia are here 👌👌#SAvIND pic.twitter.com/V2ES96GDw8
— BCCI (@BCCI) December 7, 2023
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुईं द्विपक्षीय टी20 सीरीज की 15 पारियों में 47.37 की औसत से 397 रन बनाए हैं. 42 रन बनाते ही वह रोहित शर्मा को पछाड़ देंगे. मिलर साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार और सीनियर खिलाड़ी हैं, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं.
.@DavidMillerSA12 joins the #SultanSquad 🌟#SultanAaGayya #HBLPSL8 pic.twitter.com/Gr31DxtlsP
— Multan Sultans (@MultanSultans) February 12, 2023
भारत और साउथ अफ्रीका के 8 टी20 सीरीज में कुल 23 मैच हुए. टीम इंडिया ने 4 सीरीज पर कब्जा किया. इस दौरान उसने 13 मैच जीते. वहीं साउथ अफ्रीका ने 2 सीरीज जीतीं, जिसमें उसने 10 मैच अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच दो टी20 सीरीज ड्रा भी रहीं.
पहला टी20 मुकाबला दस दिसंबर को डरबन में होना है. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को केबेरा में होगा. तीसरा और आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग में 14 दिसंबर खेला जाना है.