menu-icon
India Daily

IND vs SA T20I Series: सिर्फ इतने रन और...डेविड मिलर तोड़ देंगे हिटमैन का ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs SA T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड मिलर बड़ा कारनामा कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Rohit And David Miller

IND vs SA T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 10 दिसंबर से शुरू होने जा रही है. इस सीरीज में अफ्रीकी टीम के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर बड़ा कारनामा कर सकते हैं. उनके पास टीम इंडिया के कप्तान हिटमैन यानी रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका भी है. 

रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया है यह रिकॉर्ड

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों देशों के बीच हुए टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 16 पारियों में 420 रन निकले हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेविड मिलर हैं, जो इस सीरीज में रोहित शर्मा से आगे निकल सकते हैं. रोहित शर्मा टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए मिलर को फायदा मिलतना तय है. 

42 रन बनाते ही रोहित को पछाड़ देंगे मिलर

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुईं द्विपक्षीय टी20 सीरीज की 15 पारियों में 47.37 की औसत से 397 रन बनाए हैं. 42 रन बनाते ही वह रोहित शर्मा को पछाड़ देंगे. मिलर साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार और सीनियर खिलाड़ी हैं, जो अकेले के दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं. 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के 8 टी20 सीरीज में कुल 23 मैच हुए. टीम इंडिया ने 4 सीरीज पर कब्जा किया. इस दौरान उसने 13 मैच जीते. वहीं साउथ अफ्रीका ने 2 सीरीज जीतीं, जिसमें उसने 10 मैच अपने नाम किए हैं. दोनों टीमों के बीच दो टी20 सीरीज ड्रा भी रहीं. 

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टी20 मुकाबला दस दिसंबर को डरबन में होना है. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को केबेरा में होगा. तीसरा और आखिरी मुकाबला जोहानिसबर्ग में 14 दिसंबर खेला जाना है.