menu-icon
India Daily

भारत में मैच खेलने आएंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो? जानें कब फैंस का सपना होगा पूरा

Cristiano Ronaldo: फुटबॉल को लेकर भारत में भी पिछले कुछ समय से क्रेज लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में फैंस को एक खुशखबरी मिल सकती है और दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भारत में मुकाबला खेलने के लिए आ सकते हैं.

Cristiano Ronaldo
Courtesy: Social Media

Cristiano Ronaldo: भारत के फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम अल नासर को एएफसी चैंपियंस लीग टू 2025-26 के ग्रुप डी में भारत की एफसी गोवा के साथ शामिल किया गया है. यह ड्रॉ शुक्रवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में हुआ. इस खबर ने भारतीय फैंस में उत्साह भर दिया है क्योंकि वे रोनाल्डो जैसे दिग्गज खिलाड़ी को भारत में खेलते देखने का सपना देख रहे हैं. लेकिन क्या यह सपना सच होगा? 

इस टूर्नामेंट की शुरुआत 16 सितंबर 2025 से होगी और ग्रुप स्टेज के मुकाबले 24 दिसंबर 2025 तक चलेंगे. इसके बाद राउंड ऑफ 16 के मैच 10 से 19 फरवरी 2026 तक खेले जाएंगे. क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मार्च और अप्रैल 2026 में होंगे, जबकि फाइनल मुकाबला 16 मई 2026 को होगा. इस टूर्नामेंट में भारत की दो टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें एफसी गोवा और मोहन बागान सुपर जायंट की टीम शामिल है. 

क्या रोनाल्डो भारत आएंगे?

रोनाल्डो की मौजूदगी इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ा आकर्षण है. उनके साथ जोआओ फेलिक्स, सादियो माने और मार्सेलो ब्रोजोविच जैसे बड़े खिलाड़ी भी अल नासर की टीम का हिस्सा हैं. हालांकि, खबरों के अनुसार, रोनाल्डो के अल नासर के साथ कॉन्ट्रैक्ट में एक खास शर्त है.

इस शर्त के तहत वे टूर्नामेंट के घर से बाहर होने वाले मैचों  में हिस्सा लेने से बच सकते हैं. इसका मतलब है कि भारत में एफसी गोवा के खिलाफ होने वाले मैच में रोनाल्डो का खेलना संदिग्ध है. पिछले साल एएफसी चैंपियंस लीग में भी रोनाल्डो ने केवल एक अवे मैच खेला था. हालांकि, इस शर्त की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

भारतीय फैंस के लिए क्या उम्मीद?

भले ही रोनाल्डो भारत में न खेलें लेकिन अल नासर की टीम में अन्य बड़े खिलाड़ी जैसे सादियो माने और जोआओ फेलिक्स के खेलने की संभावना है. अगर रोनाल्डो भारत नहीं आते, तो भी फैंस उन्हें सऊदी अरब के अल-अव्वल पार्क स्टेडियम में एफसी गोवा के खिलाफ खेलते देख सकते हैं. यह भारतीय फुटबॉल के लिए एक बड़ा मौका है क्योंकि ऐसी प्रतियोगिताओं में भारतीय टीमें विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ मुकाबला करती हैं.