menu-icon
India Daily

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोहित शर्मा ने खास अंदाज में दी बधाई, दिल छू लेने वाली तस्वीर की शेयर

देश आज यानी शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिन पर स्पोर्ट्समैन से लेकर बॉलीवुड सितारे सभी आजादी के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. इस ख़ास दिन को और ख़ास बनाते हुए भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास तस्वीर शेयर की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Independence Day 2025
Courtesy: x

Independence Day 2025: देश आज यानी शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस दिन पर स्पोर्ट्समैन से लेकर बॉलीवुड सितारे सभी आजादी के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. इस ख़ास दिन को याद करते हुए भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास तस्वीर शेयर की. जिसे देख फैंस की ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं है. 

रोहित शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर अपनी भावनाए शेयर करते हुए बारबाडोस में तिरंगा फहराते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की, जहां भारत ने 2024 में दूसरी बार टी20 विश्व कप जीता था. उन्होंने इस अवसर को देश के गौरव के रूप में याद किया. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद!"

खिलाड़ियों और कोच ने ऐसे ही स्वतंत्र दिवस को शुभकामनाएं

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं और लिखा, "इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए हम उन नायकों को याद करें जिन्होंने हमें आजादी दिलाई. जब हम तिरंगा फहराते हैं, तो आइए वे हमें राष्ट्र के उज्ज्वल और शांतिपूर्ण भविष्य के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करें." भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा, "मेरा देश, मेरी पहचान, मेरी ज़िंदगी! जय हिंद!" टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, भारत. हमारे लिए जीतने के लिए हमेशा कड़ी मेहनत करते हैं."

पूर्व क्रिकेटरों का उत्साह

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने एक कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की: "कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान के सम्मान का है. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं." महिला क्रिकेटर मिताली राज ने लिखा, "इस वर्ष ने एक राष्ट्र के रूप में हमारी लचीलापन का परीक्षण किया, हमारी सीमाओं पर चुनौतियों से लेकर आंतरिक परीक्षणों तक. फिर भी, हमारी भावना अटूट है, जैसा कि उन बहादुर दिलों के लिए था. 

लाल किले पर प्रधानमंत्री की हुंकार 

लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया, जिसके बाद भारतीय वायु सेना के दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने पुष्पवर्षा की. इस समारोह में फ्लाइंग ऑफिसर रशिका शर्मा ने ध्वजारोहण में प्रधानमंत्री की सहायता की. एक हेलीकॉप्टर पर राष्ट्रीय ध्वज और दूसरे पर 'ऑपरेशन सिंदूर' का ध्वज लहराया गया, जिसका संचालन विंग कमांडर विनय पूनिया और विंग कमांडर आदित्य जायसवाल ने किया. प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री संजय सेठ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने किया. राष्ट्रीय ध्वज रक्षक दल, जिसमें भारतीय वायु सेना, थलसेना, नौसेना और दिल्ली पुलिस के 128 जवान शामिल थे, ने औपचारिक सलामी गारद दी.