menu-icon
India Daily

PCB ने बाबर, शाहीन, रिजवान को दिया बड़ा झटका, टूट गया ये सपना, 4 खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले

PCB:  25 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर नहीं दिखेंगे. बोर्ड ने कप्तान बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी समेत 3 खिलाड़ियों को NOC नहीं दी है. इसके पीछे पाकिस्तान क्रिकेट का व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर बताया गया है. हालांकि कुछ ऐसे प्लेयर भी हैं, जिन्हे  बोर्ड ने आसानी से वहां जाने की परमिशन दे दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Babar Azam
Courtesy: Twitter

PCB: टी20 विश्व कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना हुई. कप्तान बाबर आजम लगातार ट्रोल होते रहे. इस बीच अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने  बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह को एक और बड़ा झटका दिया है. इन तीनों के लिए बोर्ड ने ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में हिस्सा लेने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं दी है.  25 जुलाई से 11 अगस्त तक यह टूर्नामेंट होना है. दिलचस्प बात ये है कि ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग का शेड्यूल पाकिस्तान के किसी सीरीज या मैच से नहीं टकरा रहा है. इसके बाद भी खिलाड़ियों को वहां खेलने की इजाजत नहीं दी गई है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह को भी इंग्लैंड के 100 बॉल टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' में हिस्सा लेने के लिए NOC नहीं दी गई थी. बताया जा रहा है कि बोर्ड ने अगस्त 2024 से मार्च 2025 के बीच पाकिस्तान के व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.


PCB ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 19 जुलाई को एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें बताया गया है कि बोर्ड को ग्लोबल टी-20 इवेंट के लिए बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी सहित बाकी खिलाड़ियों से NOC रिक्वेस्ट मिली थी, जिसे  अगस्त 2024 से मार्च 2025 के बीच पाकिस्तान के व्यस्त क्रिकेट कैलेंडर को ध्यान में रखते हुए और तीनों खिलाड़ियों के साथ-साथ नेशनल सिलेक्शन कमेटी से चर्चा के बाद अस्वीकार करने का फैसला लिया गया है.



बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह ये तीनों सभी फॉर्मेट के क्रिकेटर हैं. अगले 8 महीनों में उनकी सेवाओं की जरूरत होने की उम्मीद है. इन 8 महीनों में पाकिस्तान को 9 टेस्ट, 14 वनडे और 9 टी-20 मैच खेलना है. 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी होना है.

PCB ने इन 4 खिलाड़ियों की दी  NOC

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के फिनिशर आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद के साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ को NOC दे दी है. यह खिलाड़ी ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में जलवा दिखाते नजर आएंगे. पीसीबी ने कहा यह चारों खिलाड़ी मुख्य रूप से वाइट बॉल क्रिकेटर हैं.