menu-icon
India Daily

सानिया के साथ शादी की खबरों में कितनी सच्चाई? Mohammed Shami ने सबकुछ बता दिया

Mohammed Shami: पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की शादी की खबरें चल रही थीं. कहा जा रहा था कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं. ऐसे में फैंस इंतजार में थे कि इसमें कितनी सच्चाई है. अब खुद शमी ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी और सब कुछ बता दिया. शमी ने साफ कर दिया है कि ये सभी खबरें सिर्फ अफवाह हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mohammed Shami
Courtesy: Twitter

Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ शादी की खबरों पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि ये सिर्फ अफवाह है. शमी ने एक यूट्यूब शो कहा कि 'ऐसी जो भी खबरें आई, वह मेरे लिए बड़ी बात नहीं थी, जिसपर रिएक्ट करूं, ऐसी खबरों को मैं देखता था, लेकिन मैं इसे महत्व नहीं दे रहा था. शमी ने उन लोगों पर गुस्सा भी जाहिर किया, जो ऐसी खबरें फैलाते हैं.

मोहम्मद शमी ने सानिया के साथ शादी की खबरों पर कहा 'मैं सभी से सोशल मीडिया के साथ जिम्मेदार बनने और ऐसी निराधार खबरें फैलाने से बचने की अपील करता हूं. अजीब ही है और है क्या उसमें? जबरदस्ती की है पर क्या करें? फोन खोलो तो अपना ही फोटो दिखता है, लेकिन मैं एक ही चीज कहना चाहूंगा कि किसी को ऐसा नहीं करना चाहिए. मैं मानता हूं मीम्स आपके मजाक के लिए हैं, लेकिन किसी की जिंदगी से जुड़े होते हैं, तो आपको बहुत सोच-समझकर ही मीम्स बनाने चाहिए.'


दूसरे की टांग खींचना बहुत आसान है

शमी और सानिया की कुछ एडिट फोटो भी शेयर की गई थीं, जिनमें दोनों को शादी के फ्रेम में दिखाया गया था, इसे लेकर शमी ने गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा 'आज आप वेरिफाइड पेज नहीं हो, आपका पता नहीं है, जाने-माने नहीं हो तो आप बोल सकते हो. लेकिन मैं एक ही चीज कहना चाहूंगा अगर आप में दम है तो वेरिफाइड पेज से बोल के दिखाओ, फिर हम बताते हैं. दूसरे की टांग खींचना बहुत आसान है, सफलता हासिल करो, अपना स्तर ऊपर करो. तब मैं मानूंगा आप अच्छे इंसान हो.'

जल्द ही मैदान पर लौटेंगे शमी

इन दिनों मोहम्मद शमी अपनी रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं. चोट के साथ उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 खेला और 7 मैचों में 23 विकेट लिए थे. वे उस वर्ल्ड कप के टॉप विकेटटेकर भी रहे थे. जिसके बाद शमी के टखने की सर्जरी हुई. शमी ने अपडेट दिया कि वह अब फिट हो रहे हैं और खुद में अच्छा महसूस कर रहे हैं. जल्द ही वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) जाकर अपनी फिटनेस पर काम करेंगे और टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे.