menu-icon
India Daily

इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को बाहर करने पर सेलेक्टर पर भड़का पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, साई सुदर्शन के चयन पर उठाए सवाल

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 और इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी शानदार खेल दिखाया था. हालांकि, इसके बाद भी उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है. ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने श्रेयस का सेलेक्शन नहीं होने पर सवाल खड़े किए हैं.

Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

Shreyas Iyer: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से श्रेयस अय्यर को बाहर करने पर चयनकर्ताओं की कड़ी आलोचना की है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चयनकर्ताओं ने साई सुदर्शन और करुण नायर को टीम में शामिल किया. 

सुदर्शन को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार प्रदर्शन (600+ रन) के आधार पर चुना गया, जबकि करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया. लेकिन कैफ ने अय्यर को नजरअंदाज करने और सुदर्शन के चयन पर सवाल उठाए. 

मोहम्मद कैफ ने श्रेयस अय्यर का चयन नहीं होने पर उठाए सवाल

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर चयनकर्ताओं के फैसले पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि साई सुदर्शन को उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर टेस्ट टीम में चुना गया, लेकिन श्रेयस अय्यर को उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद मौका नहीं दिया गया. कैफ ने सवाल उठाया, "साई सुदर्शन शानदार खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन उन्हें आईपीएल में 679 रन बनाने के लिए टेस्ट टीम में चुना गया. 

कैफ ने आगे कहा, "दूसरी ओर, अय्यर लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 2023 वनडे विश्व कप में 550 रन बनाए, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में 243 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा थे. आईपीएल 2025 में भी वे पंजाब किंग्स के लिए 514 रन बना चुके हैं और कप्तानी भी कर रहे हैं. एक खिलाड़ी के लिए आप व्हाइट-बॉल क्रिकेट को आधार मान रहे हैं, लेकिन दूसरे के लिए नहीं."

अय्यर का शानदार प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर का हालिया प्रदर्शन उनकी काबिलियत को दर्शाता है. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 7 पारियों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए. इसके अलावा, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में उनकी 243 रनों की भूमिका अहम थी. इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं दी.

चयनकर्ताओं का जवाब

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने अय्यर के घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को स्वीकार किया लेकिन कहा कि फिलहाल टेस्ट टीम में उनकी जगह नहीं है. अगरकर ने कहा, "हां, श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अभी टेस्ट टीम में उनके लिए जगह नहीं है."