menu-icon
India Daily

IPL 2025, PBKS vs RCB: पंजाब के खिलाफ विराट कारनामा कर सकते हैं कोहली, डेविड वॉर्नर का तोड़ सकते हैं ऑल टाइम रिकॉर्ड

IPL 2025, PBKS vs RCB: विराट कोहली पंजाब के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वे पंजाब के खिलाफ आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ सकते हैं.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

IPL 2025, PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 29 मई को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने जा रहा है. इस हाई-वोल्टेज मैच में सभी की नजरें RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जो पंजाब के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं. कोहली के पास डेविड वॉर्नर का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है. 

विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 31 रन दूर हैं. मौजूदा रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने 26 मैचों में 49.30 की औसत से 1134 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं. दूसरी ओर, कोहली ने 34 मैचों में 36.80 की औसत से 1104 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि पंजाब के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल कोहली और वॉर्नर ही हैं.

विराट कोहली की शानदार फॉर्म

विराट कोहली इस सीजन में RCB के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 13 मैचों में 60.20 की औसत और 147.91 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 73 नाबाद रही है. इस प्रदर्शन के साथ वह आईपीएल 2025 के टॉप-5 रन स्कोरर में शामिल हैं. कोहली की फॉर्म RCB के लिए फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को और मजबूत कर रही है.

पंजाब के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • डेविड वॉर्नर: 1134 रन (26 मैच)
  • विराट कोहली: 1104 रन (34 मैच)
  • शिखर धवन: 894 रन (26 मैच)
  • रोहित शर्मा: 872 रन (32 मैच)
  • फाफ डु प्लेसिस: 831 रन (20 मैच)

RCB और PBKS का प्रदर्शन

रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 9 जीत के साथ 19 अंक हासिल किए. उनकी नेट रन रेट +0.301 रही, जिसके दम पर वे पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहे. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने भी 19 अंक हासिल किए, लेकिन उनकी बेहतर नेट रन रेट (+0.372) के कारण वे टॉप पर रहे. दोनों टीमें अब फाइनल में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगी.

Topics