IPL 2025, PBKS vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 29 मई को चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होने जा रहा है. इस हाई-वोल्टेज मैच में सभी की नजरें RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होंगी, जो पंजाब के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की कगार पर हैं. कोहली के पास डेविड वॉर्नर का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है.
विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 31 रन दूर हैं. मौजूदा रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है, जिन्होंने 26 मैचों में 49.30 की औसत से 1134 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं. दूसरी ओर, कोहली ने 34 मैचों में 36.80 की औसत से 1104 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि पंजाब के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले केवल कोहली और वॉर्नर ही हैं.
विराट कोहली इस सीजन में RCB के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 13 मैचों में 60.20 की औसत और 147.91 की स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 73 नाबाद रही है. इस प्रदर्शन के साथ वह आईपीएल 2025 के टॉप-5 रन स्कोरर में शामिल हैं. कोहली की फॉर्म RCB के लिए फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को और मजबूत कर रही है.
रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया और 14 मैचों में 9 जीत के साथ 19 अंक हासिल किए. उनकी नेट रन रेट +0.301 रही, जिसके दम पर वे पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहे. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने भी 19 अंक हासिल किए, लेकिन उनकी बेहतर नेट रन रेट (+0.372) के कारण वे टॉप पर रहे. दोनों टीमें अब फाइनल में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगी.