menu-icon
India Daily

IPL 2025 में बुरी तरह से फ्लॉप रहा ये बल्लेबाज, अब मेजर लीग क्रिकेट में एक ही पारी में जड़ डाले 11 छक्के

Jake Fraser McGurk: युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क आईपीएल 2025 में बल्ले से फ्लॉप रहे थे. हालांकि, मेजर लीग क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 11 छक्के ठोक डाले हैं और फॉर्म में वापसी कर ली है.

San Francisco Unicorns
Courtesy: Social Media

Jake Fraser McGurk: आईपीएल 2025 समाप्त हो चुका है और इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला खिताब अपने नाम किया. इस सीजन में कई युवा प्लेयर्स ने शानदार खेल दिखाया, जबकि तमाम खिलाड़ी इस बार बुरी तरह से फ्लॉप रहे. इसी कड़ी में दिल्ली कैपिल्स का एक खिलाड़ी शामिल है, जिससे काफी उम्मीदें थी लेकिन वो अच्छा खेल नहीं दिखा सका.

हालांकि, अब मेजर लीग क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने बल्ले से तबाही मचाई है. दरअसल, हम यहां पर बात कर रहे हैं दिल्ली के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैक्गर्क की. आईपीएल 2024 में मैक्गर्क ने शानदार खेल दिखाया था लेकिन इस सीजन वे फ्लॉप रहे और टीम ने उन्हें ड्रॉप भी कर दिया था. हालांकि, मेजर लीग क्रिकेट में इस खिलाड़ी का बल्ला हल्ला बोस रहा है.

जेक फ्रेजर-मैक्गर्क ने बल्ले से मचाई तबाही

मैक्गर्क एमएलसी 2025 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई है. बता दें कि सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और लॉस एंजलिस नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में फ्रेजर का दम देखने को मिला और उन्होंने बल्ले से तबाही मचाते हुए 11 छक्के ठोक डाले.

इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 88 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 11 छक्के निकले. उनकी पारी का ही नतीजा था कि उनकी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 219 रन बना लिए थे. इसके बाद टीम ने 32 रनों से जीत हासिल की और मैक्गर्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने मुकाबले में दर्ज की जीत

इस मुकाबले में यूनिकॉर्न्स ने 32 रनों से जीत हासिल की. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 219 रन बनाए थे और 220 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके बाद नाइट राइडर्स की टीम 19.5 ओवरों में 187 रनों पर ढेर हो गई और मुकाबले में 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा.