menu-icon
India Daily

ENG vs IND: भारत या इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कौन हासिल करेगा जीत? डेल स्टेन ने किया चौंकाने वाला दावा

ENG vs IND: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. ऐसे में इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने दावा किया है कि ये सीरीज इंग्लैंड 3-2 से अपने नाम कर सकता है.

Dale Styen
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का नया चैंपियन साउथ अफ्रीका बन गया है, जिसने लॉर्ड्स, लंदन में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी खिताब जीता. अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिक गई हैं, जो 20 जून 2025 से लीड्स में शुरू होगी. 

इस सीरीज को लेकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ा भविष्यवाणी की है, जो सभी को चौंका रही है. बता दें कि टीम इंडिया इस बार युवा खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड का दौरा कर रही है.

डेल स्टेन का सनसनीखेज अनुमान

डेल स्टेन ने जियोहॉटस्टार से बातचीत में कहा कि यह सीरीज बेहद कांटे की होगी, लेकिन इसका परिणाम तय है. उन्होंने दावा किया कि इंग्लैंड, जो अब युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 3-2 से हरा देगा. स्टेन ने कहा, "सभी मैच करीबी होंगे और हर मैच का नतीजा आएगा. मुझे लगता है कि स्कोर 3-2 इंग्लैंड के पक्ष में होगा. कोई भी टीम भारी जीत नहीं हासिल करेगी, पांचों मुकाबले बहुत रोमांचक होंगे."

स्टेन का यह दावा इसलिए भी ध्यान खींच रहा है क्योंकि इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम के नेतृत्व में उनकी घरेलू परफॉर्मेंस शानदार रही है. पिछले 20 घरेलू टेस्ट में इंग्लैंड ने 15 मैच जीते हैं, 4 में हार मिली और सिर्फ एक ड्रॉ रहा, जो 75 फीसदी जीत का रिकॉर्ड बनाता है. स्टेन के इस भविष्यवाणी से फैंस के बीच बहस तेज हो गई है.

साउथ अफ्रीका की शानदार जीत और स्टेन की तारीफ

WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका की जीत पर स्टेन ने भी खुशी जताई. उन्होंने कहा, "इस WTC साइकिल की शुरुआत से साउथ अफ्रीका जानता था कि फाइनल तक पहुंचने के लिए उन्हें कई मैच जीतने होंगे, और उन्होंने ऐसा किया. उन्होंने लगातार 7 मैच जीते, चाहे सामने वाली टीम कोई भी हो. टेस्ट क्रिकेट में एक मैच जीतना भी आसान नहीं होता, ऐसे में 7 लगातार जीत और फाइनल में सफलता बड़ी उपलब्धि है."