WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत के नायक एडेन मार्क्रम की शानदार पारी ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भावुक कर दिया. मार्क्रम की 136 रनों की तूफानी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार WTC ट्रॉफी अपने नाम की.
इस जीत पर पंत ने अपने आईपीएल साथी मार्क्रम के लिए एक खास संदेश लिखा, जिसमें उनकी खुशी और गर्व साफ झलक रहा था. बता दें कि मार्क्रम आईपीएल 2025 में लखनऊ के लिए पंत की कप्तानी में खेल रहे थे.
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए इस फाइनल में एडेन मार्क्रम ने कमाल का प्रदर्शन किया. उनकी इस पारी ने साउथ अफ्रीका को मुश्किल हालात से उबारते हुए जीत दिलाई. इस बीच, इंग्लैंड के केंट में भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने भी लॉर्ड्स की घटनाओं पर नजर रखी. वे लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की आईपीएल 2025 की टीम में मार्क्रम के साथी रहे हैं और उनकी दोस्ती इस संदेश में साफ दिखाई दी.
पंत ने ट्वीट करके मार्क्रम की तारीफ की और लिखा, "बहुत-बहुत बधाई एडेन भाई. मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं. दबाव में इतनी शानदार पारी खेली, तुमने हम सभी को गर्व से भर दिया. साउथ अफ्रीका को WTC ट्रॉफी जीतने की बधाई." यह संदेश पंत के दोस्ती और खेल भावना को दर्शाता है, भले ही वे खुद उस समय व्यस्त थे.
Well played, Aiden brother . I am so happy for you - what a great knock under pressure. You have made us all proud and congratulations to South Africa on lifting the WTC mace.👏🏆 pic.twitter.com/YNqaj4gFis
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) June 14, 2025
इस फाइनल में पहले दो दिन गेंदबाजों का दबदबा रहा. कागिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पांच-पांच विकेट लेकर मैच को रोमांचक बनाया, जिसमें हर दिन 14-14 विकेट गिरे. ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब हो गई थी, लेकिन मिचेल स्टार्क की जुझारू अर्धशतकीय पारी की मदद से उन्होंने 282 रनों का लक्ष्य रखा.
साउथ अफ्रीका के सामने यह लक्ष्य आसान नहीं था, क्योंकि लॉर्ड्स में 250 से ज्यादा रनों का पीछा करने की सिर्फ दो बार सफलता मिली थी, पिछली बार 2004 में. हालांकि, साउथ अफ्रीका ने इससे पहले 5 बार 250+ रनों का पीछा किया था, जिसमें 3 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ.