menu-icon
India Daily

Video: 'बॉक्सिंग के ब्रैडमैन' पर भारी पड़े 27 साल के जेक पॉल, माइक टायसन पर बरसाए जोरदार पंच

Mike Tyson V/S Jake Paul: माइक टायसन और जेक पॉल के बीच 16 नवंबर को बड़ा मुकाबला हुआ. 58 साल के माइक टायसन ने करीब 20 साल बाद प्रोफेशनल बॉक्सिंग में वापसी की. टायसन ने इससे पहले अपने करियर में 50 मुकाबले जीते थे, लेकिन इस बार उन्हें अपने करियर की सातवीं हार का सामना करना पड़ा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mike Tyson V/S Jake Paul
Courtesy: Twitter

Mike Tyson V/S Jake Paul: अमेरिका के दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन ने लगभग 20 साल बाद प्रोफेशनल बॉक्सिंग में वापसी की, लेकिन उनकी यह वापसी सफल नहीं रही. उन्हें जेक पॉल के खिलाफ महामुकाबले में 74-78 से हार का सामना करना पड़ा. जजों ने consensus से जेक पॉल को विजेता घोषित किया.  माइक टायसन और जेक पॉल के बीच करीब 30 साल का उम्र का फासला है. टायसन की उम्र 58 साल है, जबकि जेक पॉल 27 साल के हैं. इसके बावजूद टायसन ने मुकाबले के अंत तक हार नहीं मानी.

यह मुकाबला 8 राउंड का था, जिसमें टायसन ने पहले दो राउंड में 10-9 से जीत हासिल की. लेकिन तीसरे राउंड से जेक पॉल ने वापसी की और 10-9 से जीत दर्ज की. चौथे राउंड के बाद दोनों के स्कोर में बराबरी (38-38) हो गई. पांचवे राउंड में जेक पॉल के ओवरहैंड पंच से माइक टायसन के चेहरे पर जोरदार चोट लगी, जिससे उनका मोमेंटम टूट गया. इसके बाद जेक पॉल ने छठे, सातवें और आठवें राउंड में भी बढ़त बनाते हुए मुकाबला अपने नाम किया.

जीतने वाले को मिली मोटी रकम

इस मुकाबले से माइक टायसन को करीब 20 मिलियन डॉलर (लगभग 169 करोड़ रुपये) मिले, जबकि जेक पॉल को 40 मिलियन डॉलर (लगभग 338 करोड़ रुपये) मिलें. माइक टायसन ने अपने प्रोफेशनल करियर में 50 मुकाबलों में जीतहासिल की है और केवल 6 मुकाबलों में हार का सामना किया. साल 1987 में टायसन ने सबसे कम उम्र में हैवीवेट चैम्पियन बनने की उपलब्धि हासिल की थी, तब उनकी उम्र केवल 20 साल थी.

जेक पॉल का बॉक्सिंग करियर  

जेक पॉल ने 2020 में प्रोफेशनल बॉक्सिंग शुरू की और अब तक 12 में से 11 मुकाबले जीते हैं. वह पहले यूट्यूबर थे, लेकिन अब उन्होंने बॉक्सिंग में अपनी पहचान बना ली है.