menu-icon
India Daily

पड़ोसियों ने चलती कार में किया महिला का गैंगरेप, मंदिर दर्शन के लिए आई थी महिला

मंदिर दर्शन के बाद, दोनों युवक उसे कार में उदयपुर रेलवे स्टेशन ले गए और रास्ते में चलती कार में उन्होंने महिला का रेप किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
In Tripura woman gang-raped by her neighbours in a moving car police arrested accused

Tripura Gangrape: त्रिपुरा के गोमती जिले में एक चौंकाने वाली घटना में, एक महिला के साथ उसके दो पड़ोसियों द्वारा चलती कार में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, यह घटना गुरुवार शाम उदयपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब पीड़िता त्रिपुरेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए गई थी. दोनों आरोपी, मिथुन देबनाथ (24) और बोवर देबबर्मा (24), जो महारानी क्षेत्र के निवासी हैं, ने महिला को कार में उदयपुर रेलवे स्टेशन ले जाने के बहाने रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म किया. आरके पुर महिला पुलिस स्टेशन की प्रभारी अधिकारी निभा सिन्हा ने बताया, “महिला अपने दो पड़ोसियों के साथ गुरुवार शाम त्रिपुरेश्वरी मंदिर गई थी. मंदिर दर्शन के बाद, दोनों युवक उसे कार में उदयपुर रेलवे स्टेशन ले गए. रास्ते में, मिथुन और बोवर ने चलती गाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया.”

पुलिस की कार्रवाई

सिन्हा ने बताया कि रात करीब 10 बजे काकराबन चेकपोस्ट पर कार को रोका गया और तीनों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया, “मेरे साथ मेरे दो साथियों ने दुष्कर्म किया.” इसके बाद, सभी को आरके पुर महिला पुलिस स्टेशन लाया गया. पीड़िता के परिवार की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. सिन्हा ने कहा, “फोरेंसिक टीम ने उस वाहन की जांच की, जिसमें दुष्कर्म हुआ. पीड़िता को जांच के हिस्से के रूप में स्थानीय अदालत में बयान दर्ज करने के लिए पेश किया गया.”

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और पीड़िता के बयान को मजबूत साक्ष्य के रूप में दर्ज किया गया है.