menu-icon
India Daily

चीन-पाकिस्तान की हवा होगी टाइट, फ्रांस के साथ मिलकर 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट इंजन बनाएगा भारत

नई दिल्ली में आयोजित ‘इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम’ में राजनाथ सिंह ने कहा, “हम फ्रांसीसी कंपनी सैफरन के साथ भारत में इंजन निर्माण का कार्य शुरू करने जा रहे हैं.”

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
India will make 5th generation fighter jet engines in collaboration with France said Defense Ministe

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को घोषणा की कि भारत फ्रांसीसी एयरोस्पेस कंपनी सैफरन के साथ मिलकर 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू जेटों के लिए इंजन का निर्माण करेगा. यह कदम भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

सैफरन के साथ इंजन निर्माण की शुरुआत

नई दिल्ली में आयोजित ‘इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम’ में राजनाथ सिंह ने कहा, “हम फ्रांसीसी कंपनी सैफरन के साथ भारत में इंजन निर्माण का कार्य शुरू करने जा रहे हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने अपनी 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान विकसित करने की दिशा में पहले ही कदम उठाए हैं. यह सहयोग भारत के रक्षा क्षेत्र में तकनीकी उन्नति और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश का निमंत्रण

सिंह ने विदेशी कंपनियों और निवेशकों से भारत के बढ़ते रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में भाग लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, “मैं सभी विदेशी कंपनियों और निवेशकों से अपील करता हूं कि वे भारत के जीवंत रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र में निवेश करें. हम आपको सभी आवश्यक मंजूरी प्रदान करेंगे और हर कदम पर सहयोग करेंगे.” उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारा मेक इन इंडिया केवल भारत तक सीमित नहीं है. जब आप भारत में बनाएंगे, तो आप विश्व के लिए बनाएंगे. भारत का दृष्टिकोण विकास और शांति की ओर उन्मुख है. हमारे लिए अकेले विकास पर्याप्त नहीं, बल्कि सामूहिक विकास अधिक महत्वपूर्ण है.”

AMCA कार्यक्रम को मंजूरी

इस घोषणा से पहले मई में रक्षा मंत्रालय ने उन्नत मध्यम युद्धक विमान (AMCA) कार्यक्रम के लिए “निष्पादन मॉडल” को मंजूरी दी थी. मंत्रालय ने 27 मई को कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने और मजबूत घरेलू एयरोस्पेस औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए AMCA कार्यक्रम निष्पादन मॉडल को मंजूरी दी है.” यह परियोजना वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA) के नेतृत्व में निजी उद्योग भागीदारों के साथ मिलकर पूरी की जाएगी.

AMCA: भारत का 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू जेट

AMCA भारत का 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ-हैवी, मल्टी-रोल लड़ाकू जेट होगा, जो सेंसर फ्यूजन, आंतरिक हथियार बे, सुपरक्रूज क्षमता, और अगली पीढ़ी के एवियोनिक्स जैसी उन्नत तकनीकों से लैस होगा. यह भारत की वायु युद्ध क्षमताओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.