menu-icon
India Daily

IND vs SA: केएल राहुल ने जैंसन को 'रिवर्स स्कूप' पर जड़ा सिक्स, वीडियो में देखें कैसे साउथ अफ्रीकी टीम का चकराया माथा

केएल राहुल के एक खास शॉट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. उन्होंने अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जैंसन की गेंद पर रिवर्स स्कूप सिक्स लगाया. यह शानदार छक्का भारतीय पारी के 49वें ओवर में देखने को मिला.

auth-image
Edited By: Anuj
KL Rahul smashed a reverse scoop six

स्पोर्ट्स: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. खासकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली और कप्तान केएल राहुल ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. रोहित और कोहली की शानदार पारी के बाद केएल राहुल ने टीम के लिए कीमती रन बनाए.  

केएल राहुल का शानदार शॉट

केएल राहुल ने नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया. राहुल ने 56 गेंदों में 60 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस पारी के दौरान केएल राहुल के एक खास शॉट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. उन्होंने अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जैंसन की गेंद पर रिवर्स स्कूप सिक्स लगाया. यह शानदार छक्का भारतीय पारी के 49वें ओवर में देखने को मिला. 

मार्को यानसेन ने 76 रन खर्च किए

मार्को जैंसन अपनी गेंदबाजी का आखिरी ओवर डाल रहे थे. ओवर की चौथी गेंद उन्होंने लेग स्टंप की ओर फेंकी. गेंद आते ही राहुल ने तुरंत रिवर्स स्कूप शॉट खेला, जो बाउंड्री पार कर गया. यह छक्का इतना बेहतरीन था कि यानसेन भी इसे देखते रह गए और उनका चेहरा देखने लायक था.

हालांकि, इस छक्के के तुरंत बाद जैंसन ने शानदार वापसी की. अगली ही गेंद पर उन्होंने केएल राहुल को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट करा दिया. पूरे मैच में जैंसन ने 10 ओवर में 76 रन देकर 2 विकेट हासिल किए.

भारतीय बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी

अगर हम भारतीय पारी की बात करें, तो रांची वनडे में टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. विराट कोहली ने 135 रन की शानदार पारी खेली, रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए और केएल राहुल ने 60 रनों का योगदान दिया. इन तीनों की पारियों के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 350 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.

भारतीय टीम (प्लेइंग XI): 

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका टीम (प्लेइंग XI): 

रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, प्रेनेलन सुब्रायन, नंद्रे बर्गर, ओटनील बार्टमैन.