बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी आज भी लोगों के लिए दिलचस्प है. दोनों की शादी साल 1980 में हुई थी, लेकिन उस वक्त धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर थीं और चार बच्चे भी थे – सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता. उस दौर में दूसरी शादी करना कानूनी रूप से मुश्किल था, इसलिए धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा मालिनी से निकाह किया था.
इस शादी से हेमा मालिनी को दो बेटियां हुईं – ईशा देओल और अहाना देओल. दोनों बहनें बचपन में यही समझती थीं कि उनके पापा सिर्फ़ उनके और मम्मी के हैं. उन्हें यह पता ही नहीं था कि पापा का एक और पूरा परिवार है. ईशा देओल ने अपनी मां की बायोपिक 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' में एक हैरान करने वाला किस्सा बताया है. जब वह चौथी क्लास में थीं, तब स्कूल में एक सहपाठी ने उनसे अचानक पूछ लिया, 'तेरी दो-दो मम्मियां हैं क्या?'
ईशा उस वक्त चौंक गईं. उन्हें समझ ही नहीं आया कि लड़का ऐसा क्यों बोल रहा है. उन्होंने तुरंत गुस्से में जवाब दिया, 'झूठ मत बोलो! मेरी सिर्फ एक ही मम्मी हैं.' घर आकर उन्होंने मां हेमा मालिनी से सारी बात बताई. तभी हेमा मालिनी ने उन्हें धीरे-धीरे सच समझाया कि पापा की पहली शादी हो चुकी है और उनके चार बड़े भाई-बहन भी हैं.
ईशा बताती हैं कि उस दिन उन्हें पहली बार एहसास हुआ कि उनका परिवार थोड़ा अलग है. पहले तो उन्हें यह बात अजीब लगी, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया. आज ईशा का सनी देओल, बॉबी देओल और बाकी देओल परिवार के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है. कई मौकों पर दोनों परिवार एक साथ नजर भी आते हैं. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की यह प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है. बता दें कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया है.