menu-icon
India Daily

पति ने बेहरमी से की पत्नी की हत्या, शव के साथ सेल्फी पोस्ट कर लिखा, 'विश्वासघात की सजा'

कोयंबटूर में एक व्यक्ति ने पत्नी पर बेवफाई का शक होने पर उसकी हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद उसने उसके शव के साथ सेल्फी भी पोष्ट की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
पति ने बेहरमी से की पत्नी की हत्या, शव के साथ सेल्फी पोस्ट कर लिखा, 'विश्वासघात की सजा'
Courtesy: social media

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर उसके शव के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. मामला राठनापुरी थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी बालामुरुगन अपनी पत्नी श्री प्रिया पर अवैध संबंधों का शक करता था. पुलिस के अनुसार विवाद बढ़ने पर उसने धारदार हथियार से हमला कर उसकी जान ले ली. घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है.

पत्नी पर शक से शुरू हुआ विवाद

पुलिस के अनुसार बालामुरुगन को पत्नी श्री प्रिया के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने का संदेह था. इसी शक ने उनके रिश्ते में तनाव बढ़ा दिया. श्री प्रिया काम के चलते एक महिला हॉस्टल में रह रही थीं और पति से दूरी बनाए हुए थीं.

हॉस्टल में अचानक पहुंचा आरोपी

घटना वाले दिन बालामुरुगन सीधे हॉस्टल पहुंचा और श्री प्रिया से उसके साथ चलने की मांग की. जब उन्होंने इंकार किया तो दोनों के बीच बहस छिड़ गई. इसी दौरान आरोपी ने छिपाकर रखा हुआ दरांती निकाली और उन पर हमला कर दिया.

हमले के बाद मौके पर बैठा रहा आरोपी

हमले में श्री प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपी वहीं बैठा रहा और किसी भागने की कोशिश नहीं की. घटनास्थल पर खून से लथपथ स्थिति देखकर हॉस्टल में मौजूद लोग दहशत में आ गए.

शव के साथ सेल्फी ने बढ़ाया खौफ

वारदात के बाद आरोपी ने पत्नी के शव के पास बैठकर सेल्फी ली और उसे स्टेटस पर पोस्ट कर दिया. कैप्शन में उसने लिखा- “बेवफाई की सज़ा मौत है.” यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया, जिससे मामला और गंभीर हो गया.

पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच जारी

राठनापुरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बालामुरुगन को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह शक बताया गया है. पुलिस अब आरोपी के मानसिक हालात, पारिवारिक विवाद और अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.