Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप-2 में जगह बनाई है. इस सफलता के पीछे कप्तान श्रेयस अय्यर की नेतृत्व क्षमता को बहुत बड़ा योगदान माना जा रहा है. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पर निशाना साधते हुए कहा है कि श्रेयस को उनकी पुरानी टीम ने वह सम्मान और क्रेडिट नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे.
पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत की और लीग चरण में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप-2 में जगह बनाई. श्रेयस अय्यर ने न सिर्फ बल्ले से योगदान दिया, बल्कि अपनी कप्तानी से भी टीम को एक नई दिशा दी. मंगलवार, 27 मई 2025 को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत के बाद पंजाब ने क्वालिफायर 1 में जगह पक्की कर ली. यह पहली बार है जब पंजाब 2014 के बाद प्लेऑफ में पहुंची है.
श्रेयस ने इस सीजन में अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने न सिर्फ रणनीतियों को सही समय पर लागू किया, बल्कि युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को एकजुट करके पंजाब को मजबूत दावेदार बनाया. रॉबिन उथप्पा ने इस प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा, "श्रेयस ने पंजाब को वह सफलता दिलाई, जो इस फ्रेंचाइजी को सालों से नहीं मिली थी. उनकी कप्तानी में पंजाब ने नई ऊंचाइयों को छुआ."
उथप्पा ने कहा, "श्रेयस ने KKR के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन उनकी मेहनत को वह पहचान नहीं मिली. उन्होंने एक ऐसी फ्रेंचाइजी को खिताब दिलाया, जिसके लिए यह आसान नहीं था. फिर भी, उनकी उपलब्धियों को नजरअंदाज किया गया. श्रेयस ने दिखाया कि वे दबाव में भी सही फैसले ले सकते हैं. उनकी कप्तानी में पंजाब ने न सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि एक मजबूत टीम के रूप में अपनी पहचान बनाई."
पंजाब ने मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसी के साथ उन्होंने खुद को टॉप-2 में फिनिश किया है. बता दें कि पंजाब की टीम 11 सालों बाद आईपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई कर सकी है और वे क्वालीफायर-1 में खेलते हुए दिखाई देंगे.