menu-icon
India Daily

IPL 2025: रोहित शर्मा ने की श्रेयस अय्यर की ऐसी नकल देखने के बाद नहीं रूकेगी आपकी हंसी, मजेदार वीडियो हुआ वायरल

IPL 2025, Rohit Sharma: पंजाब और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने जीत हासिल की. इस मुकाबले की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा ने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर की नकल की है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

IPL 2025, Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का लीग स्टेज अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस दौरान खिलाड़ियों के बीच की दोस्ती और हंसी-मजाक भी फैंस को खूब पसंद आ रही है. हाल ही में मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर की वॉकिंग स्टाइल की ऐसी नकल की कि सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया.

27 मई 2025 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई और पंजाब के बीच मैच हुआ. मैच के बाद, जब दोनों टीमें एक-दूसरे को बधाई देने और हाथ मिलाने के लिए मैदान पर थीं, तो रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच एक ऐसा पल आया, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. रोहित ने श्रेयस की अनोखी वॉकिंग स्टाइल की नकल उतारी. यह वीडियो जल्दी ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इसे खूब पसंद किया.

रोहित शर्मा ने की श्रेयस अय्यर की नकल

वीडियो में रोहित शर्मा नीले जर्सी में नजर आ रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर लाल और सुनहरे रंग की जर्सी में हैं. रोहित श्रेयस को गले लगाते हैं और फिर उनकी वॉकिंग स्टाइल की नकल करते हुए कुछ कदम चलते हैं. श्रेयस की वॉकिंग स्टाइल में एक खास तरह का झुकाव और हाथों का मूवमेंट होता है, जिसे रोहित ने बिल्कुल सही तरीके से कॉपी किया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान थी.

फैंस की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने रोहित शर्मा की नकल और दोनों खिलाड़ियों की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ की. कई यूजर्स ने कमेंट किया, "रोहित भाई की नकल देखकर हंसी नहीं रुक रही," जबकि कुछ ने इसे "IPL का सबसे मज़ेदार पल" बताया. 

रोहित और श्रेयस की दोस्ती

रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी हैं और दोनों के बीच की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों ने कई बार टीम इंडिया के लिए साथ में खेला है और एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित किया कि इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री कितनी शानदार है. श्रेयस अय्यर ने भी रोहित की नकल को स्पोर्ट्समैनली तरीके से लिया और मुस्कुराकर इसका जवाब दिया.

Topics