Cristiano Ronaldo: पुर्तगाली फुटबॉल के महानायक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब की टीम अल नासर के साथ अपना करार खत्म कर दिया है. 40 साल की उम्र में भी रोनाल्डो की फिटनेस और गोल स्कोरिंग की भूख बरकरार है, लेकिन अब सवाल यह है कि वे अगले सीजन में किस टीम के साथ नजर आएंगे.
रोनाल्डो ने जनवरी 2023 में अल नासर के साथ दो साल का करार साइन किया था. लेकिन अब वे टीम को छोड़ने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्डो की टीम और अल नासर के बीच बातचीत विफल रही, जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से करार खत्म करने का फैसला लिया. अल नासर के कोच लुइस कास्त्रो ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, "रोनाल्डो के जाने की संभावना है और हम इसकी तैयारी कर रहे हैं."
रोनाल्डो के अल नासर छोड़ने की कई वजहें हो सकती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो की टीम और अल नासर के बीच वेतन और बोनस को लेकर विवाद था. इसके अलावा रोनाल्डो ने इस सीजन में 19 मैचों में 16 गोल और 3 असिस्ट किए. लेकिन टीम को लीग में खिताब नहीं मिला, जिससे वे नाखुश हो सकते हैं. रोनाल्डो हमेशा से ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं और शायद यही वजह है कि उन्होंने अल नासर छोड़ने का फैसला लिया.
This chapter is over.
— Cristiano Ronaldo (@Cristiano) May 26, 2025
The story? Still being written.
Grateful to all. pic.twitter.com/Vuvl5siEB3
रोनाल्डो आगे किस टीम से खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं, इसको लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि वे यूरोप या अमेरिका की किसी टीम से जुड़ सकते हैं. एमएलएस (मेजर लीग सॉकर) में लियोनेल मेसी की मौजूदगी को देखते हुए रोनाल्डो भी वहां जाने के बारे में सोच सकते हैं.
इसके अलावा तुर्की की लीग या फिर यूरोप की किसी छोटी टीम के साथ वे अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं. रोनाल्डो के फैंस को उम्मीद है कि वे किसी ऐसे क्लब से जुड़ेंगे, जहां वे ट्रॉफी जीतने का मौका पा सकें.