Kane williamson: न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन तीसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी सारा ने एक बेटी को जन्म दिया है. इस दिग्गज के यहां पहले से एक बेटा और एक बेटी थी. नए मेहमान का स्वागत करते हुए विलियमसन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को यह जानकारी दी. उन्होंने वाइफ और बेटी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.
केन विलियमसन ने बेटी के साथ शेयर की गई फोटो के कैप्शन में लिखा 'इस दुनिया में स्वागत है खूबसूरत लड़की. आपके सुरक्षित आगमन और आगे की यात्रा के लिए आभारी हूं.' विलियमसन की बड़ी बेटी करीब 2 साल की है, जबकि बेटे की उम्र 1 साल है. वो इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टी पर हैं. केन विलियमसन ने से पहले उनके दोस्त विराट कोहली भी दूसरी बार पिता बने थे, पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम अकाय रखा गया.
केन विलियमसन इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट में नंबर वन बल्लेबाज हैं. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में वो 893 रेटिंग के साथ नंबर एक पर काबिज हैं.
हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने बल्ले से रनों की बारिश की थई. दो टेस्ट मैच की सीरीज की 4 पारियों में उन्होंने 3 शतक जमाए थे. माउंट मॉनगनुई में उन्होंने 118 और 109 रन की पारी खेली थी, जबकि हैमिल्टन में हुए दूसरे टेस्ट में 43 और नाबाद 133 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में हुई टेस्ट सीरीज में विलियमसन ने टेस्ट करियर का 32वां शतक जमाया था और विराट कोहली को पीछे छोड़ा था, विराट के नाम टेस्ट में 29 सेंचुरी हैं. केन विलियमसन और विराट कोहली अंडर 19 क्रिकेट के दिनों से ही अच्छे दोस्त हैं. इन दोनों दिग्गजों की दोस्ती जगजाहिर है. खास बात ये है कि दोनों खिलाड़ियों के घर लगभग एक ही समय गुड न्यूज आई है.