menu-icon
India Daily

WPL 2024: विदेशी गेंदबाजों का जलवा, देखें किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

WPL 2024: विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के शुरुआती 5 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट अमेलिया केर के नाम हैं. इस लिस्ट में शामिल 5 गेंदबाजों में से तीन विदेशी हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
WPL 2024 Top 5 Highest Wicket Taker

WPL 2024: इन दिनों  विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन चल रहा है. दूसरे सीजन में अब तक 5 मैच हो चुके हैं. इस दौरान एक तरफ जहां बैटर्स ने जलवा दिखाया तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने कमाल किया. सभी टीमों ने अपने 2-2 मैच खेल लिए हैं. मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं. 5 मैचों के बाद सबसे ज्यादा लेने के मामले में इन्हीं दो टीमों की गेंदबाज हैं.

नंबर एक पर एमआई की अमेलिया केर हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 7.5 की इकानमी से 6 शिकार किए हैं. दूसरे नंबर पर आरसीबी की शोभना आशा हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 5 रहा.

WPL 2024 में शुरुआती 5 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?

नंबर नाम टीम मैच विकेट इकॉनमी
1 अमेलिया केर मुंबई इंडियंस 2 6 7.5
2 सोभना आशा रॉयल चैलेंजर बैंगलोर 5 5 5
3 मरिज़नने कप्प दिल्ली कैपिटल्स 2 4 4.62
4 राधा यादव दिल्ली कैपिटल्स 2 4 6.33
5 शबनीम इस्लाइल मुंबई इंडियंस 2 4 5.25

पिछली बार मुंबई इंडियंस बनी थी चैंपियन

विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में फाइनल समेत कुल 22 मैच होना है. इस लीग में कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया है. पहले सीजन की विजेती मुंबई इंडिंयस है, जिसने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी.

WPL 2024 की टीमें

  1. मुंबई इंडियंस
  2. दिल्ली कैपिटल्स
  3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  4. यूपी वॉरियर्स
  5. गुजरात जायंट्स