
WPL 2024: शुरुआती 5 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
Bhoopendra Rai
2024/02/28 09:41:07 IST

WPL 2024
इन दिनों विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन चल रहा है. दूसरे सीजन में अब तक 5 मैच हो चुके हैं.
Credit: Twitter
खिलाड़ियों का जलवा
इस दौरान एक तरफ जहां बैटर्स ने जलवा दिखाया तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने कमाल किया.
Credit: Twitter
2-2 मैच
सभी टीमों ने अपने 2-2 मैच खेल लिए हैं. मुंबई इंडियंस और आरसीबी की टीम ने अपने दोनों मैच जीते हैं.
Credit: Twitter
RCB & MI
5 मैचों के बाद सबसे ज्यादा लेने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की बॉलर टॉप पर हैं.
Credit: Twitter
नंबर एक पर अमेलिया
नंबर एक पर एमआई की अमेलिया केर हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 7.5 की इकानमी से 6 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter
नंबर दो पर शोभाना
दूसरे नंबर पर आरसीबी की शोभाना आशा हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट 5 रहा.
Credit: Twitter
नंबर तीन पर मरिज़नने कप्प
तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स की मरिज़नने कप्प हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट निकाले हैं.
Credit: Twitter
चौथे नंबर पर राधा
चौथे नंबर पर दिल्ली की राधा यादव हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 4 शिकार किए हैं.
Credit: Twitter
5वें नंबर पर शबनीम
पांचवे नंबर पर मुंबई इंडियंस की शबनीम इस्लाइल हैं, जिन्होंने 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं.
Credit: Twitterपिछली बार MI बनी थी चैंपियन
पहले सीजन की विजेती मुंबई इंडिंयस है, जिसने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी थी.
Credit: TwitterWPL 2024 की टीमें
मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स
Credit: Twitter