menu-icon
India Daily

War 2 Worldwide Collection: 'वॉर 2' ने 'टाइगर 3' को छोड़ा पीछे, वर्ल्डवाइड हुई शानदार ओपनिंग फिर भी 100 करोड़ी बनने से क्यों चूकी फिल्म?

'वॉर 2' 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी वाली इस पैन-इंडिया स्पाई थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की, लेकिन यह 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने से चूक गई. फिल्म को रजनीकांत की 'कुली' से कड़ी टक्कर मिली, जिसने पहले दिन शानदार परफॉर्म किया.

antima
Edited By: Antima Pal
War 2 Worldwide Collection: 'वॉर 2' ने 'टाइगर 3' को छोड़ा पीछे, वर्ल्डवाइड हुई शानदार ओपनिंग फिर भी 100 करोड़ी बनने से क्यों चूकी फिल्म?
Courtesy: social media

War 2 Worldwide Collection: अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 'वॉर 2' 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड से पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी वाली इस पैन-इंडिया स्पाई थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की, लेकिन यह 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छूने से चूक गई. फिल्म को रजनीकांत की 'कुली' से कड़ी टक्कर मिली, जिसने पहले दिन शानदार परफॉर्म किया.

'वॉर 2' ने पहले दिन भारत में 52.50 करोड़ रुपये नेट की कमाई की, जो एक अच्छा आंकड़ा है, लेकिन वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पिछली हिट फिल्मों 'वॉर' (53 करोड़) और 'पठान' (57 करोड़) से थोड़ा पीछे रहा. हिंदी वर्जन ने 29 करोड़, तेलुगु ने 23.25 करोड़ और तमिल ने 0.25 करोड़ रुपये का योगदान दिया. विदेशों में फिल्म ने लगभग 3 मिलियन डॉलर (लगभग 25 करोड़ रुपये) की कमाई की, जिससे इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 90-95 करोड़ रुपये के बीच रहा. यह आंकड़ा सलमान खान की 'टाइगर 3' (94 करोड़) और 'वॉर' (78 करोड़) से बेहतर है, लेकिन 'पठान' (104 करोड़) और 'कुली' (120-150 करोड़) से पीछे रहा.

100 करोड़ी बनने से क्यों चूकी वॉर 2? 

'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दो भारतीय जासूसों की भूमिका में हैं, जो एक-दूसरे के खिलाफ जंग लड़ते हैं. कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर पड़ा. दूसरी ओर 'कुली' ने रजनीकांत की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के दम पर पहले दिन बाजी मारी.

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि 'वॉर 2' को अच्छे वर्ड-ऑफ-माउथ की जरूरत है ताकि यह वीकेंड पर 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सके. तेलुगु राज्यों में जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता ने फिल्म को मजबूती दी, लेकिन हिंदी बेल्ट में यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. अगर फिल्म दर्शकों का भरोसा जीत लेती है, तो यह लंबे समय में 500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है.