नई दिल्ली: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और दुनिया भर में करोड़ों दिलों पर राज करने वाले लियोनल मेसी अपने 'गोट इंडिया टूर' के तीसरे दिन नई दिल्ली पहुंचे. उनके इस दौरे को लेकर देशभर के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेसी के सम्मान में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
#WATCH | ICC Chairman Jay Shah presents jerseys of the Indian Cricket team to star footballers Lionel Messi, Rodrigo De Paul and Luis Suárez at the Arun Jaitley Stadium in Delhi.
— ANI (@ANI) December 15, 2025
Delhi CM Rekha Gupta is also present.#GOATIndiaTour | #Messi𓃵 pic.twitter.com/9fMyAgHwvk
इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष जय शाह, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विशेष रूप से मेसी से मिलने पहुंचीं. सभी अतिथियों ने मेसी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
कार्यक्रम के दौरान जय शाह ने लियोनल मेसी को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी भेंट की. और साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और रोहन जेटली को भी भारतीय टीम की जर्सी दी गई. स्टेडियम में मौजूद फैंस बेहद खुश दिखे. यह पल भारतीय खेल प्रेमियों के लिए खास बन गया.
You may hate Jay Shah for nepotism or maybe because he's the son of a BJP leader.
— 𝚅𝚊𝚛𝚞𝚗¹⁸ (@varunx18) December 15, 2025
But you can't deny the fact that whatever Jay Shah did for cricket & whatever he's doing is truly remarkable, He is promoting cricket on just the next level.
Don't be too blind in hate that you… pic.twitter.com/YWiBJ7IenY
जय शाह ने इस मौके को और यादगार बनाते हुए मेसी को एक ऑटोग्राफ किया हुआ क्रिकेट बैट भी उपहार में दिया. इसके अलावा उन्होंने मेसी को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आमंत्रित किया और इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का टिकट भी भेंट किया. जय शाह ने मेसी को टी-20 वर्ल्ड कप की एक खास जर्सी भी दी, जिस पर 'मेसी' लिखा हुआ था. वहीं, मेसी के साथ मौजूद उनके साथी फुटबॉलर लुइस सुआरेज को 7 नंबर की और रोड्रिगो डी पॉल को 9 नंबर की जर्सी दी गई.
इससे पहले मेसी ने अरुण जेटली स्टेडियम में मिनर्वा अकादमी के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों से मुलाकात की. उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की, तस्वीरें खिंचवाई और उनका हौसला बढ़ाया. यह मुलाकात युवा खिलाड़ियों के लिए बेहद प्रेरणादायक रही. इसके बाद मेसी, सुआरेज और डी पॉल ने भारत की पूर्व महिला फुटबॉलर अदिति चौहान से भी मुलाकात की, जो इंग्लैंड की प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम क्लब का हिस्सा रह चुकी हैं. स्टेडियम में मौजूद हजारों फैंस का मेसी ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कुछ प्रशंसकों को फुटबॉल भी उपहार में दी. इस दौरान पूरा माहौल उत्साह और खुशी से भरा हुआ था.
कार्यक्रम के अंत में मेसी ने भारत में मिले प्यार और सम्मान के लिए सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भारत में उन्हें जो स्नेह और अपनापन मिला, वह उनके लिए बहुत खास है. मेसी ने यह भी कहा कि वह इस प्यार को हमेशा अपने साथ लेकर जाएंगे और भविष्य में दोबारा भारत आने की उम्मीद रखते हैं, चाहे वह किसी मैच के लिए हो या घूमने के लिए. इसके बाद मेसी अरुण जेटली स्टेडियम से रवाना हो गए, लेकिन उनकी यह यात्रा भारतीय फैंस की यादों में हमेशा के लिए बस गई.