चेन्नई: दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता और राजनेता थलापति विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) तमिलनाडु के इरोड जिले में 18 दिसंबर को एक बड़ी जनसभा आयोजित करने की तैयारी कर रही है. इस रैली के लिए पार्टी ने पुलिस-प्रशासन से परमिशन मांगी थी. प्रशासन ने रैली आयोजित करने के लिए 84 शर्तों के साथ TVK को अनुमति दे दी है.
इससे पहले 27 सितंबर को करूर में हुई TVK की रैली में भगदड़ मच गई थी, जिसमें करीब 41 लोगों की मौत हो गई थी. इस दुखद घटना के बाद पुलिस-प्रशासन TVK की रैली को लेकर काफी सतर्कता बरत रहा है.
पुलिस-प्रशासन द्वारा जारी अनुमति पत्र के अनुसार, रैली के आयोजकों को 50 हजार रुपये की सुरक्षा जमा राशि जमा करनी होगी. इसके साथ ही कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभा स्थल को पूरी तरह साफ कर उसकी मूल स्थिति में लौटाना भी अनिवार्य होगा. यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सार्वजनिक और धार्मिक संपत्तियों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे और आसपास के लोगों को असुविधा न हो.
यह जनसभा लगभग 16 एकड़ जमीन पर आयोजित की जाएगी. बताया गया है कि यह जमीन हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग (HR & CE) के अंतर्गत आने वाले एक निजी मंदिर की है. शुरुआत में मंदिर प्रशासन की ओर से NOC मिलने में देरी हो रही थी, जिसके कारण अनुमति प्रक्रिया अटक गई थी. बाद में TVK के प्रतिनिधियों ने मंदिर अधिकारियों से मुलाकात की और सभी शर्तों पर सहमति जताई. इसके बाद आवश्यक NOC पुलिस को सौंपा गया.
पुलिस अधीक्षक ए. सुजाता ने अपने अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दोबारा निरीक्षण किया और रैली की अनुमति दे दी. मंदिर को किराए के रूप में 50 हजार रुपये और सुरक्षा जमा के तौर पर भी 50 हजार रुपये जमा कराने को कहा गया है.
दरअसल, अभिनेता विजय ने 2 फरवरी 2024 को अपनी राजनीतिक पार्टी तमिलगा वेत्री कषगम का गठन किया था. उन्होंने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी. इसी कड़ी में राज्यभर में जनसभाएं और बैठकें आयोजित की जा रही हैं. हाल ही में महाबलीपुरम के एक होटल में हुई पार्टी बैठक में विजय को 2026 विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया. और साथ ही उन्हें चुनावी गठबंधन तय करने का पूरा अधिकार भी दिया गया है.
पुलिस-प्रशासन इस रैली को लेकर खास तौर पर सतर्क है, क्योंकि इससे पहले 27 सितंबर को करूर में हुई TVK की एक रैली में भगदड़ मच गई थी, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई थी. उस दर्दनाक घटना से सबक लेते हुए पुलिस इस बार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती.
TVK नेताओं का दावा है कि पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. पार्टी नेता सेंगोट्टैयन ने कहा कि विजय का कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नहीं है और जनता के समर्थन से वह आने वाले चुनाव में मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि रैली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और आम लोग खुद आकर इसकी तैयारियां देख सकते हैं. पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि इस पर अंतिम फैसला पार्टी प्रमुख विजय ही करेंगे.