नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आए दिन चोटिल होते रहते हैं. उनके चोटिल होने की वजह ऑस्टेलियाई गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने बताई है. साथ ही उन्होंने बुमराह को अपना लंबा करियर के लिए कुछ सलाह भी दी है. आपको बता दें कि बुमराह पिछले साल सितंबर 2022 से ही ग्राउंड से बाहर चल रहे है. वह अपनी बैक इंजरी के कारण खेल नहीं पा रहे है. आयरलैंड दौरे पर अब बुमराह वापसी कर रहे हैं.
बुमराह का बॉलिंग एक्शन है चोट का कारण
भारत के तेज और मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के वजह से एक साल बाद ग्राउंड पर वापसी कर रहे हैं. 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में वो वापसी कर रहे हैं. भारत और आयरलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज में बुमराह को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. बुमराह के ग्राउंड पर वापसी को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित है. बुमराह आने वाले वर्ल्ड कप और एशिया कप को लेकर भारत के सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज है. आए दिन चोटिल रहने वाले बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने बड़ी सलाह दी है.
किसी एक फॉर्मेट से ले लेना चाहिए संन्यास
दिग्गज ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा ने बुमराह के चोटिल होने को लेकर कहा है कि बुमराह अपने गेंदबाजी एक्शन के कारण बार-बार चोटिल हो जाते हैं. वो जिस एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हैं उससे पूरी शरीर पर ज्यादा भार पड़ता है. साथ ही मैक्ग्रा ने बुमराह को लंबे करियर के लिए सलाह देते हुए कहा है कि अगर बुमराह लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो उनको किसी एक फॉर्मेट से संन्यास लेना होगा. इसके अलावा बुमराह को अपने शरीर के फिटनेस को लेकर भी ध्यान रखना होगा.
इसे भी पढे़ं- IND vs WI: पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को दिया ICC ने दिया झटका