menu-icon
India Daily

IND vs WI: पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को दिया ICC ने दिया झटका

भारत और वेस्टइंडीज के पहले टी20 मैच के बाद दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर यह जुर्माना लगाया गया है.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
IND vs WI: पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को दिया ICC ने दिया झटका

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के पहले टी20 मैच के बाद दोनों टीमों पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है. पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर यह जुर्माना लगाया गया है. यह मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में कैरेबियाई टीम ने भारत को 4 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में ICC ने स्लो ओवर रेट की वजह से दोनों टीमों पर जुर्माना लगया है.

भारत पर 5 तो वेस्टइंडीज टीम पर लगा 10 फीसदी का जुर्माना

तय समय सीमा के अंदर ओवर नहीं होने के कारण यह जुर्माना दोनों टीमों पर लगाया गया है. इस जुर्माने के लिए दोनों पर अलग-अलग लगया गया है. जहां भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों पर 5 फीसदी वहीं वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ियो पर 10 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है. भारतीय टीम ने 1 ओवर देरी से फेंकी थी तो वहीं वेस्टइंडीज टीम ने 2 ओवर देरी से कराई थी. मैच के रफरी की भूमिका में रहे रिची रिचर्ड्सन ने दोनों टीमों के कप्तानों को इस जुर्माने के बारे में जानकारी दी. आईसीसी के नियम के अनुसार सीमित ओवर के मैच में कोई भी टीम अपनी पारी के दौरान तय सीमा में गेंदबाजी खत्म नहीं करने पर यह जुर्माना लगाती है. एक ओवर के 5 फीसदी का जुर्माना लगाती है.

कैरेबियाई गेंदबाजों ने जीता हुआ मैच भारत से छीन लिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए पहले टी20 मैच में कैरेबियाई टीम ने भारत को 4 रन से हराया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने भारत के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन ही बना सकी. भारतीय टीम अपने अंतिम 5 विकेट मजह 32 रन बनाने में गंवा दिए. अंतिम 30 गेंदों में 37 रन बनाने की स्थिति में भी भारत जीत नहीं पाई. जबकि उस समय ग्राउंड में कप्तान हार्दिक और संजू सैमसन मौजूद थे. लेकिन वेस्टइंडीज की गेंदबाजी ने भारत के हाथ से जीता हुआ मैच छीन लिया.

इसे भी पढे़ं-   विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर भारत के नए शतरंज स्टार बने 17 साल के गुकेश डी