menu-icon
India Daily

IPL 2025 Rajasthan Royals Pink Promise: मुंबई-राजस्थान मुकाबले में बल्लेबाजों के छक्कों से मिलेगी 'मुफ्त बिजली', क्या है RR का पिंक प्रॉमिस?

Rajasthan Royals IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने IPL मैच में 'पिंक प्रॉमिस' अभियान शुरू किया है, जिसमें हर छक्के पर छह घरों में सोलर पैनल लगवाने का वादा किया गया है. यह पहल जरूरतमंद समुदायों को स्थायी ऊर्जा समाधान प्रदान करने के लिए है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Rajasthan Royals IPL 2025
Courtesy: social media

Rajasthan Royals IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ मैदान पर जीतने की ठानी है, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले को 'पिंक प्रॉमिस गेम' के रूप में मनाया जा रहा है.

राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के जरिए इस खास सामाजिक पहल की घोषणा की. टीम ने वादा किया है कि 'हर छक्के पर छह घरों में सोलर पैनल लगवाए जाएंगे.' यह पहल 'पिंक प्रॉमिस' अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद समुदायों को स्थायी ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराना है.

सोशल मीडिया पर मिल रही जमकर सराहना

इस भावुक अपील ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा है. हजारों यूज़र्स ने इस कदम की सराहना करते हुए इसे खेल और समाज सेवा का बेहतरीन मेल बताया है. फैंस का मानना है कि क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल को इस प्रकार सामाजिक भलाई से जोड़ना एक प्रेरणादायक प्रयास है.

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जरूरी है जीत

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ तीन में जीत हासिल हुई है. फिलहाल टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब बचे चारों मैच जीतना जरूरी है. यदि आज का मैच हार जाते हैं, तो उनके लिए नॉकआउट में पहुंचना लगभग असंभव हो जाएगा.

मुंबई इंडियंस का फॉर्म है शानदार

वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में यह मुकाबला केवल अंक तालिका के लिहाज से ही नहीं, बल्कि सामाजिक पहल की सफलता के लिए भी अहम हो गया है.