Rajasthan Royals IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ मैदान पर जीतने की ठानी है, बल्कि समाज में भी सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कदम बढ़ाया है. सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले को 'पिंक प्रॉमिस गेम' के रूप में मनाया जा रहा है.
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के जरिए इस खास सामाजिक पहल की घोषणा की. टीम ने वादा किया है कि 'हर छक्के पर छह घरों में सोलर पैनल लगवाए जाएंगे.' यह पहल 'पिंक प्रॉमिस' अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद समुदायों को स्थायी ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराना है.
इस भावुक अपील ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा है. हजारों यूज़र्स ने इस कदम की सराहना करते हुए इसे खेल और समाज सेवा का बेहतरीन मेल बताया है. फैंस का मानना है कि क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल को इस प्रकार सामाजिक भलाई से जोड़ना एक प्रेरणादायक प्रयास है.
Today, we go out there to fulfill our #PinkPromise. 🥹💗 pic.twitter.com/mgzwLLoaxi
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 1, 2025
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से सिर्फ तीन में जीत हासिल हुई है. फिलहाल टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब बचे चारों मैच जीतना जरूरी है. यदि आज का मैच हार जाते हैं, तो उनके लिए नॉकआउट में पहुंचना लगभग असंभव हो जाएगा.
वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में यह मुकाबला केवल अंक तालिका के लिहाज से ही नहीं, बल्कि सामाजिक पहल की सफलता के लिए भी अहम हो गया है.