menu-icon
India Daily

एशिया कप के लिए भारत के ‘जोंटी रोड्स’ ने टीम इंडिया का किया ऐलान, प्लेइंग XI से जायसवाल-गिल बाहर, किस स्पिनर पर लगाया दांव?

एशिया कप 2025 के नजदीक आते ही क्रिकेट फैंस में उत्साह चरम पर है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम की संभावित 15 प्लेयर्स की स्क्वॉड का चयन किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
asia cup 2025
Courtesy: x

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के नजदीक आते ही क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है. इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम की संभावित 15 प्लेयर्स की स्क्वॉड का चयन किया है. उन्होंने न केवल प्लेइंग इलेवन, बल्कि चार बैकअप खिलाड़ियों के नाम भी सुझाए हैं. कैफ ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन का खुलासा करते हुए कहा, "अगर हम प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ओपनिंग करेंगे. तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर होंगे, उनके बाद सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर होंगे जो कप्तान होंगे.

अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर आएंगे और उप-कप्तान भी होंगे और उनके बाद छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या होंगे. शिवम दुबे सातवें नंबर पर, वाशिंगटन सुंदर आठवें नंबर पर होंगे. कुलदीप यादव नौवें नंबर पर, अर्शदीप सिंह दसवें नंबर पर और जसप्रीत बुमराह ग्यारहवें नंबर पर होंगे." कैफ ने सूर्यकुमार यादव को बतौर कप्तानी और अक्षर पटेलको उपकप्तान के तौर पर पेश किया है. 

शुभमन गिल को बैकअप में मिली जगह

कैफ ने चार बैकअप खिलाड़ियों का भी चयन किया, उन्होंने कहा, "अगर मैं चार और नाम जोड़कर टीम की बात करूं, तो शुभमन गिल बैकअप ओपनर होंगे और जितेश शर्मा बैकअप विकेटकीपर होंगे. बाकी दो खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज होंगे."

एशिया कप 2025: भारत का अभियान

एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा, जिसमें भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा. इसके बाद, क्रिकेट फैंस की नजर 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर होगी. भारत अपने ग्रुप चरण का समापन 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ करेगा. यह टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, जो अगले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

टी20 विश्व कप की दिशा में कदम

भारत और श्रीलंका में होने वाला अगला टी20 विश्व कप अब केवल छह महीने दूर है. एशिया कप की ये सीरीज भारतीय टीम के लिए अपनी रणनीति को परखने का सुनहरा अवसर होगा. गौरतलब है कि पिछले एशिया कप में, जो 2023 में वनडे प्रारूप में खेला गया था, भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस बार भी फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीतेगी.